Trending

नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, नड्डा से मुलाक़ात करेंगे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

उत्तराखंड : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) तीन दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली पहुंचे है। इसके साथ ही सीएम धामी आजादी के अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) की बैठक शामिल होंगे। इसके बाद दुसरे दिन रविवार को वे नीति आयोग(NITI Aayog) की बैठक में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु, प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु, सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम व अन्य अधिकारियों की टीम भी दिल्ली गई है। सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री उत्तराखंड राज्य की सड़क अवस्थापना, टनल एवं रोपवे परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को लेकर केंद्रीय मंत्री चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री सैद्धांतिक रूप से मंजूर हो चुके छह राष्ट्रीय राजमार्गों की अधिसूचना जारी कराने का अनुरोध भी करेंगे। लेकिन इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में नई शिक्षा नीति, कृषि एवं शहरी निकायों में किए गए सुधारों व भावी कदमों की जानकारी रखेंगे।
इसके साथ ही सीएम धामी प्रदेश की भावी विकास से जुड़ी योजनाओं को बैठक में रखेगे। वही हिमालयी राज्यों के परिप्रेक्ष्य में विकास के अलग मॉडल की वकालत भी करेंगे।

ये भी पढ़े :-  उधमपुर में मिनी बस के खाई में गिरने से हुआ बड़ा हादसा, इतने छात्र बुरी तरह से जख्मी 
आज नड्डा से मिलेगे उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

 

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट(Mahendra Bhatt) ने शुक्रवार को दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, वरिष्ठ नेता डॉ.मुरली मनोहर जोशी समेत कई केंद्रीय नेताओं से शिष्टाचार भेंट की।  इस दौरान भट्ट ने शीर्ष नेतृत्व से प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर सामान्य चर्चा करते हुए विभिन्न सांगठनिक विषयों पर मार्गदर्शन लिया। आज शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जेपी नड्डा(JP Nadda) से मुलाकात करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: