Politics

CLUB HOUSE CHAT : धारा 370 पर दिग्विजय सिंह का बयान, पात्रा बोले यह उसी टूल किट का हिस्सा है

सोशल मीडिया पर आज दिनभर एक मुद्दा सुर्खियों पर बना रहा दरअसल बात ही कुछ ऐसी थी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक क्लब हाउस चैट के दौरान एक टिप्पणी करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. जिसके बाद भाजपा द्वारा दिग्विजय सिंह पर कई निशाने साधे गए. साथ ही उनके ऊपर कई अहम आरोप भी लगाए गए. क्लब हाउस की चैट में दिग्विजय सिंह ने एक नए विवाद को जन्म देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और राज्य का दर्जा खत्म करना बहुत दुखद है और उनकी पार्टी इस पर पुनः विचार करेगी इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा कांग्रेस पर भारत के खिलाफ बोलने पर पाकिस्तान की हां में हां मिलाने का भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है.

CLUB HOUSE CHAT

इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान मूल के पत्रकार के साथ क्लब हाउस चैट के दौरान यह टिप्पणी की है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा का इस पूरे मामले पर कहना है कि साल 2019 अगस्त में कांग्रेस पार्टी कार्यसमिति ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया था और वही पार्टी का अधिकारिक रुक है उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को उसी प्रस्ताव को देखना चाहिए.

अपनी सफाई में क्या बोले दिग्विजय सिंह ?

क्लब हाउस पर की हुई चैट को लेकर जब भारतीय जनता पार्टी ने दिग्विजय सिंह को घेरना शुरू किया दिग्विजय सिंह ने अपनी एक सफाई पेश की है, बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बयान देना चाहिए उधर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया और लिखा ‘‘अनपढ़ लोगों की जमात को ‘शैल’ (करेंगे) और ‘कंसिडर’ (विचार करना) में फ़र्क़ शायद समझ में नहीं आता.’’

सोशल मीडिया पर उपलब्ध बातचीत के एक हिस्से के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने क्लबहाउस चैट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और राज्य का दर्जा खत्म करना बहुत दुखद है. कांग्रेस पार्टी इस विषय पर निश्चित तौर पर पुनर्विचार करेगी.’’

भारत के खिलाफ उगल रहे जहर

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिग्विजय सिंह के इस बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा की क्लब हाउस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह किस प्रकार से भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और किस प्रकार से पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे हैं वह हम सभी ने देखा है, पात्रा बोले ‘‘ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना मात्र बता दिया था, इन्होंने ही 26/11 के हमले को आरएसएस की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का भी प्रयास किया था.’’

पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाना कांग्रेस की पुरानी आदत – पात्रा

धीरे-धीरे यह मुद्दा और बड़ा बनता चला क्या भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसी बीच राहुल गांधी और मणिशंकर अय्यर की पुरानी टिप्पणियों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की पुरानी आदत है पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाना. पात्रा ने यह भी “ये पूरी संभावना है कि आज जो दिग्विजय सिंह ने जो कहा है उसके लिए पहले से स्टेज मैनेज रहा होगा. उस पत्रकार से दिग्विजय सिंह या कांग्रेस के बड़े नेता ने ऐसा सवाल पूछने के लिए कहा होगा।. ये सभी उस टूलकिट का हिस्सा है”

यह भी पढ़े : डेढ़ घंटे चली गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी की बैठक, कल होगी पीएम से मुलाकात

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निवेदन करता हूं कि कांग्रेस पार्टी अपने नाम को बदले. वो आईएनसी को बदलकर एएनसी (एंटी नेशनल क्लब हाउस) कर दे. ये एक ऐसा क्लब हाउस है, जिसमें सारे लोग मोदी जी से घृणा करते-करते आज हिंदुस्तान से घृणा कर बैठे हैं.’’ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है. दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान को दिया है. कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी.’’

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: