India Rise Special

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने 20 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से किया सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के 20 शिक्षकों को सीएम नितीश कुमार राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को उनके सम्मान के रूप में दिया जायेगा। चुने गए शिक्षकों के नाम प्राथमिक शिक्षा के निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह ने चुने हैं। सभी शिक्षकों को पांच सितंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में पुरस्कार दिया जायेगा। हर साल ५ सितम्बर को दि्वतीय राष्ट्रपति व प्रथम उपराष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है।

चयनित 20 शिक्षकों को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे। पुरस्कार के रूप में सभी शिक्षकों को 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने गए शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार, सहित उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने शुभकामनाये दी है।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सूची जारी करते हुए बताया कि चयनित 20 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार का सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के दो अन्य शिक्षकों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी चयन हुआ हैं। राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चुने गए शिक्षकों हरिदास शर्मा (कैमूर) एवं श्रीमती चंदना दत्त (मधुवनी) को पांच सितंबर को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा यह सम्मान मिलेगा।

राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित नामों की सूचि :

1. निशि कुमारी, शिक्षिका – राजकीयकृत महादेव उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय, खुशरूपुर, पटना.

2. प्रमोद कुमार, प्रधान शिक्षक, आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा, जहानाबाद

3. धनंजय आचार्य, प्राचार्य, दुनियारी उच्च विद्यालय, हथियाकांध सराय, मनेर, पटना.

4. राजीव कुमार पाठक, शिक्षक, नार्थ बिहार शुगर मिल्स उच्च विद्यालय, नरईपुर, सिधाव बिगहा पश्चिम चंपारण

5. कुमारी विभा, प्रधान शिक्षिका, रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय, राजनगर, मधुबनी.

6. शशिभूषण शाही, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टेसुआर, एकमा-02, सारण

7. जितेन्द्र कुमार सिन्हा, शिक्षक, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, रसलपुर, कुटुंबा, औरंगाबाद.

8. नम्रता मिश्रा, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, मदरौनी, रंगरा चौक, भागलपुर

9. कंचन कामिनी, प्रभारी प्रधान शिक्षिका, दिलीप नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, कहथू, मसूढ़ी, जगदीशपुर, भोजपुर.

10. पूनम यादव, प्राचार्या, ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, त्रिवेणीगंज, सुपौल

11. मनोज कुमार निराला, प्रभारी प्रधान शिक्षक, प्लस टू हरिदास सेमिनरी, गया.

12. सुनीता सिन्हा, प्रधान शिक्षिका, आवासीय मोडेल मध्य विद्यालय, भैंसापुर, बिहारशरीफ, नालंदा

13. नसीम अख्तर, शिक्षक, बीबी राम प्लस टू विद्यालय, नगरा, सारण.

14. भारती रंजन कुमारी, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, अरई, सिंहवाडा, दरभंगा

15. राम एकवाल राम, शिक्षक, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कपरपुरा, कांटी, मुजफ्फरपुर

16. श्रुति कुमारी, शिक्षिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरौलपट्टी, मझौलिया, हायाघाट, दरभंगा

17. अमित कुमार, शिक्षक, जीबी उच्च विद्यालय, शाहपुर पटोरी, समस्तीपुर

18. विभा रानी, प्राचार्या, आदर्श मध्य विद्यालय, तरबन्ना, साहेबपुर कमल, बेगूसराय

19. शिवनारायण मिश्रा, शिक्षक, सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुडमैता वाट्सन प्लस टू विद्यालय, मधुबनी

20. मंजू कुमारी, शिक्षिका, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, लोगों ने दी 70% अप्रूवल रेटिंग

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: