Chhattisgarh
Trending

छत्तीसगढ़ राज्य बना इंडिया पवेलियन, लंदन डिजाइन प्रदर्शनी का प्रायोजक

छत्तीसगढ़ सरकार, इंडिया पवेलियन, लंदन डिजाइन प्रदर्शनी के सम्मानित प्रायोजकों में से है। इनका राज्य वन नीति, उन उन्नत विचारों का हिस्सा है, जो विश्व के सबसे बड़ी डिजाइन प्रदर्शनी में दिखाया जाएगी। लंदन डिजाइन प्रदर्शनी का तृतीय संस्करण एक जून 2021 से 27 जून 2021 तक लंदन के दिल में स्थित सॉमरसेट हाउस में आयोजित किया जाएगा, जिसके संग्रहाध्यक्ष डेवलिन होंगे। इस प्रदर्शनी में छह महाद्वीपों से आये, ऑस्ट्रिया, कनाडा, हॉन्कॉन्ग, भारत, इजराइल, वेनुजुएला समेत 22 देश हिस्सा लेंगे तथा गूंज आधारित विषय पर अपने विचारो को पेश करेंगे।

अपने डिजायनों के द्वारा, प्रतिभागी एस डेवलिन के प्रश्न ‘वर्तमान के समस्याओं का डिजाइन के जरिये कैसे समाधान दिया जा सकता है’ के उत्तर करने का कोशिश करेंगे। लंदन डिज़ाइन प्रदर्शनी 2021 में इंडिया पवेलियन का संचालन, भारत के प्रमुख वास्तुकार एवं डिजाइन विचारक निशा मेथुइ घोष के द्वारा किया जाएगा और वे भारत ने नए पारिस्थितिक एजेंडा को विश्व पटल पर रखेंगी।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का धरना, केंद्र सरकार को कोसा

‘छोटा ही सुन्दर है : एक अरब विचार ‘ नामक प्रदर्शनी, भारत के डिजाइन विचारकों के विचारो की ऐसा झलक होगी, जो कि पारिस्थितिक तंत्र से समस्याओं एवं जलवायु संकट का नए युग के डिजाइनों से समाधान प्रस्तुत करेगा। इंडिया पवेलियन का प्रायोजक एवं प्रदर्शनी का हिस्सा होने के नाते, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार, राज्य वन नीति को प्रस्तुत एवं प्रदर्शित करेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य वन नीति को, इसके बहुआयामी डिजाइन एवं दूरदर्शिता की वजह से, मुख्य संचालक निशा मेथुइ घोष के द्वारा मुख्य आकर्षण के रूप में चुना गया है। यह वन नीति, निजी क्षेत्र, किसानो, ग्राम पंचायतों एवं सरकारी विभागों के द्वारा, लकड़ी के लिए वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा एवं मदद देने के लिए केंद्रित है, ताकि राज्य की औद्योगिक, फर्नीचर, जलावन की पूर्ति हो सके और भारत देश का लकड़ी के आयात पर निर्भरता कम हो।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: