Chhattisgarh

छत्‍तीसगढ़ : पिछले 24 घंटे में 170 मौत, रायपुर में 67 की गई जान

छत्‍तीसगढ़ में रविवार की रात तक 12 हजार 345 नए कोरोना संक्रमित मिले। ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटों में एक साथ 170 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। एक साथ मौत का ये आंकड़ा पहली बार सामने आया है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 28 हजार 19 हो चुकी है। राज्य में 42 हजार 652 सैंपल जांचे गए। पूरे प्रदेश में अब तक 5908 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले साल से अब तक राज्य में 5 लाख 44 हजार 840 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। रविवार को 14 हजार 75 लोग ठीक हुए।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल का आदेश, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर उपाय का सख्ती से करें पालन 

इन मौतों के बीच कुछ राहत देने वाले आंकड़े भी हैं। राज्य में शनिवार की तुलना में रविवार को 2381 सक्रिय मरीज कम हुए हैं। ऐसा करीब पखवाड़े भर बाद हुआ है। इसी तरह पाजिटिविटी दर में भी कमी आई है। रविवार को 42652 लोगों की टेस्ट की गई, इसमें 12345 पाजिटिव पाए गए। टेस्ट की यह संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा कम है, लेकिन पाजिटिविटी दर करीब 29 फीसद रही। अब तक यह 30 फीसद था।

रायपुर में अब भी सबसे ज्यादा खतरा

छत्‍तीसगढ़ कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से रायपुर अब भी पूरे प्रदेश में खतरनाक स्थिति में है। रविवार को यहां 2524 पाजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह दुर्ग 1281 और बिलासपुर में 1217 सक्रिय केस मिले हैं। इन तीन जिलों के अलावा अन्य जिलों में नए केस की संख्या हजार से कम रही।

यह भी पढ़ें : राहत: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में भेजी ऑक्सीजन की बड़ी खेप 

बिलासपुर में 1217 नए मरीज मिले, 24 लोगों की मौत हुई। यहां एक्टिव मरीज 9847 हैं। राजनांदगांव में 732 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 11626 हैं। रायगढ़ में 447 नए मरीज मिले, 16 लोगों की मौत हुई है, यहां एक्टिव केस 4272 हैं। कोरबा में 885 लोग संक्रमित हुए, 12 लोगाें की मौत हुई। अब यहां 6596 एक्टिव मरीज हैं। 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: