TrendingUttar Pradesh

Lucknow News: कांग्रेस पार्षद प्रत्‍याशी ने जोनल अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप, दी आंदोलन की चेतावनी

राजा राम मोहन राय वार्ड नंबर 28 से पार्षद प्रत्‍याशी चौधरी राकेश सिंह ने कहा-बालू अड्डा में पर्ची नहीं बांट रहे बीएलओ

लखनऊ: नगर निगम के जोन वन के बाबू नवीन साहू ने बीएलओ से कहा है कि बालू अड्डे में पर्ची न बांटी जाएं। बाबू नगर निगम के लिए नहीं बल्कि निवर्तमान पार्षद के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। अगर ऐसी ही लापरवाही जारी रही तो इस बार राजा राम मोहन राय वार्ड नंबर 28 में 20 से 25 प्रतिशत तक ही मतदान हो पाएगा। ये आरोप कांग्रेस से पार्षद प्रत्‍याशी चौधरी राकेश सिंह ने लगाए हैं।

राजा राम मोहन राय वार्ड नंबर 28 से पार्षद पद पर खड़े हुए कांग्रेस प्रत्‍याशी चौधरी राकेश सिंह ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत की। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज मेरे पास बालू अड्डे से कुछ लोगों का फोन आया, जहां की जनसंख्या करीब सात से आठ हजार है। यहां सिंचाई विभाग, हेडिल कॉलोनी भी हैं। उन्‍होंने बताया कि इस मोहल्‍ले में बीएलओ मतदान के लिए पर्चियां नहीं बांट रहे हैं। ऐसे में आज हमने अपने कुछ साथियों को लैपटॉप लेकर बैठाया है और लोगों को मतदान के लिए पर्चियां बांट रहे हैं। लेकिन, हम सभी तक तो पर्चियां नहीं पहुंचा सकते।

बीएलओ की ड्यूटी मतदान पर्ची बांटने के लिए क्‍यों नहीं लगी?

कांग्रेस पार्षद प्रत्‍याशी ने बताया कि इस बात को लेकर हमने कुछ बीएलओ से बातचीत की और पूछा कि आप लोग पर्चियां क्यों नहीं बांट रहे हैं?, तो उन्होंने कहा कि हम अपने वार्ड में पर्चियां बांट रहे हैं और बालू अड्डे में जिन बीएलओ की ड्यूटी लगी थी, उनकी ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। लेकिन, जो बीएलओ होते हैं, उनकी ड्यूटी और कहीं नहीं लगाई जा सकती है, क्योंकि उन्होंने ही क्षेत्र की वोटर लिस्‍ट पर काम किया है और वही पर्ची बांटते हैं। अगर किसी कारणवश उनकी ड्यूटी चुनाव में लगा भी दी गई है तो उनकी जगह पर दूसरे बीएलओ को पर्ची बांटने के लिए भेजना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Lucknow News: कांग्रेस पार्षद प्रत्‍याशी ने जोनल अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप, दी आंदोलन की चेतावनी

चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि जब मैंने एक बीएलओ से बात की तो उसने बताया कि नगर निगम जोन वन के बाबू नवीन साहू ने कहा है कि बालू अड्डे में कोई भी बीएलओ पर्ची नहीं बांटेगा। अब यह बात वही बताएंगे कि वह किसके लिए काम कर रहे हैं और क्यों बालू अड्डे में पर्ची बांटने से रोक रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि जब मैंने नगर आयुक्त से बात की तो उन्होंने कहा कि चुनाव की जिम्मेदारी जिलाधिकारी, जोकि जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं, उनकी है और उन्होंने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद मैंने जोन वन के जोनल अधिकारी से भी बात की और वह भी पल्ला झाड़ रहे हैं।

राजा राम मोहन राय वार्ड से सिर्फ 20-25 फीसदी वोटिंग का दावा

कांग्रेस पार्षद प्रत्‍याशी चौधरी राकेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जोन अधिकारी तो ए.सी. रूम में ही बैठे रहते हैं। उन्हें क्षेत्र में तो जाना होता नहीं है। उन्हें ना तो क्षेत्र में समस्याओं और गंदगी की जानकारी होती है और ना ही मोहल्लों के बारे में कुछ पता होता है। लेकिन, चुनाव का समय है और ऐसे में जोनल अधिकारी को निकलना चाहिए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इसी तरह की लापरवाही जारी रही तो राजा राम मोहन राय वार्ड से 20 से 25 प्रतिशत तक ही मतदान हो पाएगा, इससे ज्यादा नहीं हो पाएगा।

अगर समस्‍याएं नहीं सुधारी गईं तो मतदान वाले दिन करेंगे आंदोलन

राजा राम मोहन राय वार्ड नंबर 28 से पार्षद प्रत्‍याशी चौधरी राकेश सिंह ने एक और आरोप लगाते हुए कहा कि सिकंदरनगर मोहल्ला जो हमारे वार्ड में है, लेकिन इसकी पूरी की पूरी लिस्ट रामतीर्थ वार्ड में ट्रांसफर कर दी गई है। यह काम भी जोन वन के अधिकारी नवीन साहू ने किया है, क्योंकि वह निवर्तमान पार्षद के लिए एजेंट का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये बाबू इतने सालों से टिके हुए हैं, सबसे पहले इनके ट्रांसफर होने चाहिए, जिससे नगर निगम में सुधार आए। चौधरी राकेश सिंह ने आगे कहा कि अगर लिस्ट सही नहीं की गई और मतदाताओं को पर्चियां नहीं मिलीं तो कल (चार मई) हम वोटिंग के दौरान आंदोलन करेंगे और धरने पर बैठेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: