India Rise Special

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र से पहले विधायकों को लेना होगा वैक्सीन

Patna: जब किसी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ही कोरोना टीका लगाएंगे तो वहां की जनता कैसे टीका लगाने में सहज महसूस करेगी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने सभी विधायकों से अपील की है कि वह कोरोना की वैक्सीन लगवा लें।

दरअसल कोरोना महामारी के बीच लगातार लोगों को टीका लगाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। ऐसे में बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने भी सभी विधायकों को वैक्सीन लेने का फरमान जारी किया गया है।

तो वहीं इस संबंध में बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि सभी विधायक कोरोना की वैक्सीन अवश्य ले लें और मानसून सत्र के पहले सभी विधायकों को ऐसा करना जरूरी होगा। विजय सिन्हा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में जनप्रतिनिधियों यह जिम्मेदारी हो जाती है कि वह आम लोगों के बीच एक उदाहरण पेश करें।

ऐसे में कोरोना जागरूकता के लिए उनके द्वारा बैटिंग लेना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विधायक समाज के प्रहरी होते हैं अगर वह वैक्सीन लेंगे तो टीकाकरण को लेकर जो भ्रम की स्थिति है वह जल्द खत्म हो जाएगी। हालांकि उनके मुताबिक बिहार के लगभग 80 फ़ीसदी विधायकों ने वैक्सीन ले ली है फिर भी 20 प्रतिशत बचे हुए विधायक अगर वैक्सीन ले लेते हैं तो उन्हें भी जल्द टीका ले लेना चाहिए।

आपको बता दें कि अगले महीने बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा अब तक नहीं हुई है लेकिन विजय सिन्हा के मुताबिक अगर सभी विधायक वैक्सीन लेते हैं तो मानसून सत्र में संक्रमण का खतरा बेहद कम हो जाएगा। इसीलिए बिहार विधान सभा के अध्यक्ष ने मानसून सत्र की बैठकों के पहले सभी विधायकों को वैक्सीन लेने का निर्देश दिया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: