बिग बी की पोती आराध्या ने नेटिजंस को किया इम्प्रेस, देखें वायरल वीडियो

एंटरटेमेंट डेस्क : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लाड़ली आराध्या बच्चन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शुमार हैं।आराध्या ने अभी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री नहीं की है लेकिन उनका स्टारडम किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। आराध्या अक्सर अपनी क्यूटनेस और स्माइल की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं।
आराध्या 11 साल की उम्र में अपनी कई खूबियों की वजह से वह नेटिजंस के दिलों पर राज करती हैं। कभी वह कभी हिंदी में कविता सुनाकर तो कभी क्राउन बनाकर लोगों को इम्प्रेस कर चुकी हैं।
ये भी पढ़े :- बिग बी की नातिन नव्या नंदा कैरियर को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताई बॉलीवुड डेब्यू न करने की वजह
बता दें कि कुछ दिन पहले आराध्या का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा और वंदे मातरम’ पर प्रस्तुति देती हुई नजर आई थीं। उनकी इस परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस वीडियो में आराध्या सूट सलवार और दुपट्टे में काफी प्यारी लग रही थी। अब गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह स्कूल यूनिफार्म में हिंदी में कविता सुनाती दिख रही हैं।