India Rise Special

Uttarakhand :  पीसीएस में महिलाओं परीक्षार्थियों को दिया जाएगा 30 प्रतिशत आरक्षण, जानिए कब है मुख्य परीक्षा

देहरादून : उत्तराखंड की लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा बैठने वाली महिला परीक्षार्थियों को नए साल का तोहफा मिला है। जिसके साथ ही उत्तराखंड की पीसीएस परीक्षा में बैठने वाली प्रदेश की सभी महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण का मिलेगा। अन्य राज्यों की महिला अभ्यर्थियों को बतौर सामान्य अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल किया जाए।

इस वजह से सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी रोक 

हालांकि , सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस आरक्षण को रद्द कर दिया गया था। लेकिन इस के खिलाफ धामी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें अगली सुनवाई सात फरवरी को होनी है। इस बीच मंगलवार को राजभवन से मंजूरी के बाद राज्य में 30 प्रतिशत महिला आरक्षण का कानून लागू हो गया।

ये भी पढ़े :- Joshimath landslide : स्थिति का जायजा लेने जोशीमठ पहुंचे सीएम धामी, नृसिंह मंदिर में पूजा के बाद अब ITBP जवानों से मिलेंगे

इस मामले को लेकर पूर्व भाजपा नेता रविंद्र जुगरान का कहना है कि, ”चूंकि कानून लागू हो चुका है, इसलिए पीसीएस सहित सभी परीक्षाओं में इसका लाभ मिलेगा। उनका कहना है कि आयोग जिन अन्य राज्यों की महिला उम्मीदवारों को पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए शामिल कर चुका है, उन्हें अब केवल सामान्य उम्मीदवार के तौर पर ही आंका जाएगा।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: