India Rise Special

आयुष्मान सहकार योजना,जानिए क्या है योजना की पात्रता ?

Ayushman Sahakar Yojana : किसी भी बीमारी से निपटने के लिए इंसान को सर्वप्रथम अस्पताल ही याद आता है। भारत देश में अस्पतालों की हालत कैसी है इस बारे में हर कोई अच्छे से जानता है। इसी के साथ भारत में स्वास्थ्य प्रणालियां किस प्रकार की है यह भी आप जानते होंगे।

गांव में भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास भारत में काफी समय से किया जा रहा है लेकिन इस को सफल कह पाना बहुत मुश्किल है। भारत में फैली हुई महामारी सब को इस बात का सबूत दे दिया है। लेकिन सबूत के साथ साथ यह महामारी सभी के लिए बड़ा सबक भी लेकर आई है।

Ayushman Sahakar Yojana

यह भी पढ़े : उत्तराखंड: हरिद्वार के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट हुआ फेल, चार घंटे हुई परेशानी  

कोरोनावायरस महामारी की वजह से भारत के स्वास्थ्य प्रणाली पर कई सवाल भी उठे हैं। इसी वजह से भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए भारत की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार भारतीयों के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसकी मदद से स्वास्थ्य प्रणाली में बदलाव होंगे। इस योजना का नाम आयुष्मान सहकार योजना (Ayushman Sahakar Yojana) है। आज हम आपको केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है योजना?

भारत में महामारी के फैलने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं के ऊपर कई सवाल उठे हैं। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में जहां पर स्वास्थ्य सेवाएं हर जगह उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से कई लोग हैं जो कि अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। सरकार सभी लोगों को अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना चाहती है इसी वजह से उसने नई योजना शुरू की है जिसका नाम आयुष्मान सहकार योजना (Ayushman Sahakar Yojana) है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड: हरिद्वार के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट हुआ फेल, चार घंटे हुई परेशानी  

भारत सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से आयुष्मान सहकार योजना शुरू करने का फैसला किया है।
भारत सरकार यानी कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने आयुष्मान सहकार योजना की शुरुआत की है।

भारत की शीर्ष स्वायत्त विकास वित्त संस्था “राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम” (एनसीडीसी) ने भारत की सहकारी समितियों द्वारा मिलकर इस महत्वाकांक्षी योजना की सफलता के लिए विचार किया है। भारत सरकार इस योजना के माध्यम से भारत के ग्रामीण इलाकों में अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार ने करीब 10 हजार करोड़ रुपए का लोन प्रदान करने का फैसला किया है।आयुष्मान सहकार योजना (Ayushman Sahakar Yojana) में दिए गए इस ऋण के माध्यम से भारत सरकार घरेलू सहकारी समितियों के साथ मिलकर ग्रामीण इलाकों में अस्पताल निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य करेगी।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड: हरिद्वार के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट हुआ फेल, चार घंटे हुई परेशानी  

इस योजना में केंद्र सरकार और सहकारी समितियां मिलकर हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में सहयोग देगी ।इसके साथ–साथ केंद्र सरकार अपने साथ काम कर रहे सहकारी समितियों को सहायता राशि के साथ यह अधिकार भी देगी की वो अपने इलाके में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खोल सकें।

क्या है योजना की आवश्यकता?

कोरोनावायरस महामारी के बाद हर कोई इस बात से अच्छे से वाकिफ हो गया होगा कि भारत की स्वास्थ्य सेवाएं अभी भी इतनी मजबूत नहीं हो पाई है। गांव तो गांव शहरों में भी पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था यह तो पहले से ही खराब थी या फिर अब खराब हो गईं है।

शहरी इलाकों में तो फिर भी स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर अस्पताल थे लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों को अस्पताल भी मुहैया नहीं थे। अभी देश में 52 अस्पताल हैं जो सहकारी समितियों द्वारा संचालित है, इनके बिस्तरों की संख्या 5000 है जोकि बहुत कम है।भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की इतनी बदतर हालत देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने इस योजना (Ayushman Sahakar Yojana) के लिए कदम बढ़ाया।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड: हरिद्वार के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट हुआ फेल, चार घंटे हुई परेशानी  

  • क्या है योजना के लाभ?*

सरकार द्वारा शुरू की गई है योजना एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है । इसी वजह से इस योजना के बहुत सारे फायदे हैं–

1.इस योजना के अंतर्गत सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण इलाकों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सहकारी समितियों को 10,000 करोड़ रूपये का कर्ज मिलेगा।

2.इस योजना के तहत सहकारी समितियों को ग्रामीण इलाकों में अस्पताल और शिक्षण संस्थान खोलने का अधिकार दिया जाएगा। इसकी मदद से ग्रामीण क्षेत्रो में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने से ग्रामीण इलाको का विकास होगा।

  1. 9.6 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगा ऋण।

4.एलोपैथी या आयुष अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, लैब, डाग्यनोस्टिक सेंटर, दवा केंद्र आधिक खोलने के लिए यह ऋण उपलब्ध एनसीडीसी कराया जायेगा।

  1. इस योजना के तहत बुजुर्ग लोगों और विकलांगों को विशेष सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

क्या है योजना के मुख्य उद्देश्य?

सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान सहकार योजना (Ayushman Sahakar Yojana) का मुख्य उद्देश्य भारत देश में हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है। लेकिन इसके उद्देश्य सिर्फ यहां तक सीमित नहीं है। इस के कुछ और मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है:

  1. यह योजना खासतौर पर किसान कल्याण को मजबूती देने तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी बुनियादी सुविधाओं के विकास का रास्ता प्रशस्त करेगी।

2.इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रो को अस्पताल ,मेडिकल कॉलेज के साथ साथ अन्य सुविधाएं जैसे योग कल्याण केंद्र, आयुर्वेद, एलोपैथी, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी अन्य पारंपरिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र ,बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, विकलांग व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ,
मानसिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ और आघात केंद्र, फिजियोथेरेपी सेंटर, आदि भी प्रदान की जाएँगी।

3.इस योजना का लाभ लेकर सहकारी संस्थाए भी आर्थिक सहायता प्राप्त करके अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खोल सकेंगी जिसकी मदद से देश में स्वास्थ्य प्रणाली का बुनियादी ढांचा भी मजबूत होगा।

  1. कुछ डॉक्टर चाहे वह सहकारी हो उनके फिजियोथेरेपी सेवाओं के साथ एक अस्पताल या केंद्र शुरू करने के लिए भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

क्या है योजना की पात्रता?

अगर आप ही इस योजना में रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपकी कुछ निम्नलिखित पत्रताएं होनी चाहिए:

1.सहकार समिति का किसी भी राज्य या केंद्र शासित राज्य द्वारा पंजीकरण होना चाहिए।

  1. अस्पताल, स्वास्थ्य सेवा, और शिक्षा के क्षेत्र वित्तीय सहायता के लिए इस योजना के पात्र होंगे।
  2. सरकारी योजना के अन्तर्गत सभी दिशानिर्देशों को सही से पालन करना चाहिए।
  3. भारत सरकार या राज्य सरकार से संबंधित योजनाओ और कार्यक्रमों में योजना के लिए पहले से सम्मिलित होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना होगा:
·सबसे पहले आपको www.ncdc.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
·वहां को एक होमपेज खुला हुआ मिलेगा।
· होमपेज पर आपको कॉमन लोन एप्लीकेशन फॉर्म ( common loan application form) का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
· इस पेज पर आपको आपसे पूछी गई सभी जानकारियों को सावधानी से भरना है ।
· सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे जिससे आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: