CareerEducationIndia Rise Special
Trending

Aviation Jobs: एयर इंडिया के बेड़े में शामिल होंगे 470 विमान, मिलेंगे रोजगार के अवसर, किराया भी हो सकता है सस्ता

आने वाले वक्त में एविएशन सेक्टर में आएगी रोजगार की बहार, अच्छे डिग्री-डिप्लोमा से मिल सकती है बेहतर नौकरी

17 जनवरी 2022 का दिन टाटा ग्रुप के लिए ऐतिहासिक था, दरअसल इस दिन टाटा ने फिर से एयर इंडिया को आधिकारिक तौर पर अपना बना लिया था। ये दी टाटा ग्रुप के लिए तो अच्छा था ही। वहीं एयर इंडिया कंपनी के भविष्य के लिए अच्छा  साबित होता नहीं आ रहा है। दरअसल, 15 फरवरी 2023  को एयर इंडिया ने Boeing और Airbus के साथ अब तक की सबसे बड़ी डील फ़ाइनल की है जिसके तहत  कंपनी ने 470 नए विमानों का ऑर्डर दिया है।

इस डील के तहत एयर इंडिया, एयरबस से 250 विमान और बोइंग से 220 खरीदी खरीदेगी जिसकी वैल्यु करीब 70 बिलियन डॉलर यानी 5.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। कहा जा रहा है कि इस नई डील में 400 विमान नैरो बॉडी होंगे जबकि 70 वाइड बॉडी के विमान होंगे। इन विमानों का इस्तेमाल डोमेस्टिक एयर ट्रैवलर्स के लिए किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सबसे बड़ी डील साल 2011 में हुई अमेरिकन एयरलाइन्स ने की थी।

एविएशन सेक्टर में बड़ा बदलाव
ऐसे में अब ये सवाल उठने लगा है कि एयर इंडिया की Boeing और Airbus से हुई इस लेटेस्ट बड़ी डील का भारतीय एयरलाइन को क्या फायदा मिलेगा, तो बता दें कि इससे देश के एविएशन सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एयर इंडिया के इस कदम से जहां हवाई यात्रा के किराये के कमी आएगी। वहीं रोजगार के भी बंपर अवसर उपलब्ध होंगे।

इस डील के बाद माना जा रहा है कि साल 2023 के आखिर तक एयर इंडिया के बड़े में 31 और विमान शामिल हो जाएंगे। वर्तमान में एयर इंडिया के पास कुल 220 एयरक्राफ्ट हैं, इसमें 172 नैरो बॉडी विमान हैं, 48 वाइड बॉडी विमान हैं। IndiGo Airline के पास इस समय देश में सबसे ज्यादा विमान हैं। उसका फ्लीट 300 एयरक्राफ्ट का है।

एविएशन सेक्टर ने तेजी से हो रही ग्रोथ
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यदि वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक एयर इंडिया के बेड़े में 50 नए एयरक्राफ्ट शामिल हो जाते हैं उसकी क्षमता 50 फीसदी बढ़ जाएगी।  बता दें कि भारत में एविएशन सेक्टरकी ग्रोथ काफी तेजी से हो रही है। 2014 में देश में कुल 70 एयरपोर्ट थे। वहीं 2022 में इसकी संख्या बढ़कर 137 हो गई हैं।

वहीं  2030 तक इसे बढ़कर 220 तक करने का अनुमान है। बता दें कि जिस तेजी के साथ देश के एविएशन सेक्टर ने ग्रोथ हो रही है, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि आने वाले समय में ये फील्ड करियर के लिहाज से भी काफी बेहतर होगी और इस सेक्टर से जुड़ कर युवा आने सपनों को पंख दे सकते हैं। एविएशन सेक्टर से जुडने के लिए उन्हें 12वीं के बाद इसे जुड़े कुछ कोर्स करने होंगे। आप एविएशन सेक्टर से जुड़ा कोई भी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज

1. नारायण कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश।
2. फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग
3. यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई
4. बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन, मुंबई
5 जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी
6. एयर होस्टेस एकेडमी (AHA) बैंगलोर
7. इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर
8. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स (IGIA), नागपुर
9. एयर होस्टेस एकेडमी (AHA) दिल्ली
10. व्यक्तित्व शिष्टाचार और सौंदर्य संस्थान (IPEG)

कॉलेज में एडमिशन के लिए इन नंबरों  पर करें संपर्क 
मोबाइल नंबर- 8171699974, 8439509071
व्हा्ट्सएप नंबर- 8755116149, 9368053604
ईमेल- narayangroup98@gmail.com

 

“नारायण कॉलेज किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रोवाइड कराता है। स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाना ही हमारा लक्ष्य है। एयरलाइंस सेक्टर में जॉब की कोई कमी नहीं है। करियर काउंसलिंग भी हमारी जिम्मेदारी है। आने वाले समय में एविएशन सेक्टर और मजबूत होगा।”
-शशि भूषण, चेयरमैन
नारायण कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: