
CareerEducationTrendingUttar Pradesh
Trending
Aviation Industry: एविएशन इंडस्ट्री के ये जॉब प्रोफाइल भी दिलाते हैं हाई सैलरी, फ्यूचर भी होता है बेहद ब्राइट
बरेली का नारायण कॉलेज के सबसे बेहतर विकल्प, लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री भी कर चुके हैं इसकी तारीफ
Aviation Industry:बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वे एविएशन सेक्टर में अपना करियर बनाएं। वे इसके लिए दिन रात मेहनत भी करते हैं लेकिन कई बार वे पायलट व केबिन क्रू नहीं बन पाते हैं। ऐसे में उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एयरलाइंस सेक्टर में और भी कई डिपार्टमेंट हैं जहां आप अपना करियर बना सकते हैं।
अधिकतर लोग एविएशन क्षेत्र के दायरे को सिर्फ पायलट, एयर होस्टेज और केबिन क्रू तक सीमित मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, इसका दायरा काफी बड़ा है। आप इस इंडस्ट्री में एयरपोर्ट मैनेजमेंट, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स, एयर कार्गो मैनेजमेंट, एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ, फ्लाइट इंजीनियर, एयर टिकटिंग, मीटिरियोलॉजिस्ट आदि जॉब प्रोफाइल पर भी हाई सैलरी के साथ काम कर सकते हैं।

ग्राउंड स्टाफ
एविएशन सेक्टर में ग्राउंड स्टाफ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। इनका काम एयरपोर्ट की साफ-सफाई के साथ उसका रखरखाव करना है। ग्राउंड स्टाफ की एयरपोर्ट पर अलग-अलग जिम्मेदारी होती है। इस जॉब प्रोफ़ाइल में करियर बनाने के लिए आपके पास एयरपोर्ट मैनेजमेंट से रीलेटेड सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर लेवल के कोर्स की डिग्री होइ अनिवार्य है। 12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद आप इस सेक्टर में प्रवेश कर सकते हैं।
एयर कार्गो मैनेजमेंट
इस जॉब प्रोफाइल में करियर बनाने के लिए आपको डिप्लोमा इन इंटरनेशनल एयर कार्गो मैनेजमेंट कोर्स करना होगा। इस कोर्स को करने के दौरान आपको एविएशन हिस्ट्री एवं जियोग्राफी के अतिरिक्त कार्गो लॉ, कस्टम्स रूल्स, वेयरहाउसिंग, एयरक्राफ्ट लिमिटेशन व लोडिंग कैपेसिटी, क्लीयरेंस प्रोसिजर, क्लेम रूल्स, बीमा और फ्री ट्रेड जोन जैसे विषयों की जानकारी दी जाएगी। ये कोर्स भी 12वीं के बाद ही किया जा सकता है।
एयर टिकटिंग
एविएशन में एयर टिकटिंग की भी पोस्ट अहम होती है। इसमें करियर बनाने के लिए भी आपके पास कम से कम 12वीं की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इसके लिए आपको डिप्लोमा इन एयर टिकटिंग एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में ट्रैवल एजेंसी बिजेनस, वर्ल्ड टाइम जोन, एयरपोर्ट व एयरलाइन कोड्स, पेमेंट मोड्स, फॉरेन करेंसी, पासपोर्ट व वीजा आदि का प्रशिक्षण लेना होगा, जो न्यूनतम 6 माह से 9 माह तक का होता है।
फ्लाइट इंजीनियर
एयरलाइंस सेक्टर में फ्लाइट इंजीनियर की भी जॉब प्रोफ़ाइल बेहद अहम होती है। प्लेन के सभी पुर्जों की जांच करना और उन्हें ठीक रखना इनकी जिम्मेदारी होती है। इसके लिए इलेक्टॉनिक्स इलेक्ट्रिकल्स, मैकेनिकल, एयरोनॉटिकल या कम्प्यूटर में से किसी एक में स्नातक होना अनिवार्य है।
एयर ट्रैफिक कंटोलर्स
एविएशन की फील्ड में एयर ट्रैफिक कंटोलर्स का भी महत्वपूर्ण रोल होता है। एयरपोर्ट पर बने टॉवर से एयर ट्रैफिक कंटोलर्स हर वक्त प्लेन पर नजर रखते हैं और उन्हें कंट्रोल करते हैं। इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग बीटेक या फिर डिप्लोमा करके आप इस फील्म में करियर बना सकते हैं।
मीटिरियोलॉजिस्ट
एयरलाइंस के सेक्टर में मीटिरियोलॉजिस्ट का भी काम काफी इम्पोर्टेंट होता है। मीटिरियोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको मौसम विज्ञान, भौतिक, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित और दूरसंचार में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा, तभी आप इसके लिए अप्लाई करने के योग्य होंगे।
टूर एंड ट्रैवल
एविशन की फील्ड में रहकर अगर आप अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए टूर एंड ट्रैवल एक बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आप 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स या फिर तीन वर्षीय बैचलर इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट और उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स भी कर सकते हैं।
यह हैं भारत के कुछ प्रमुख शिक्षण संस्थान
1. फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग
२ नारायण कालेज (Narayan College) बरेली
3. यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई
4. बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन, मुंबई
5 जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी
6. एयर होस्टेस एकेडमी (AHA) बैंगलोर
7. इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर
8. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स (IGIA), नागपुर
9. एयर होस्टेस एकेडमी (AHA) दिल्ली
10. व्यक्तित्व शिष्टाचार और सौंदर्य संस्थान (IPEG)
नारायण कॉलेज ने छात्रों के लिए जारी की हेल्पलाइन
बरेली के नारायण कॉलेज ने एविएशन, फैशन और होटल इंडस्ट्री में कॅरियर की चाह रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हेल्पलाइन जारी की है। कॉलेज के चेयरमैन शशिभूषण ने बताया कि इन नंबरों पर कॉल करके कोई भी छात्र-छात्रा एडमिशन की जानकारी ले सकती है। बरेली के डीडीपुरम में स्थित नारायण कॉलेज के हेड ऑफिस और नवाबगंज रोड पर बने कॉलेज कैंपस से भी छात्र-छात्राएं इन कोर्सेज और एडिशन की सारी जानकारी ले सकते हैं।
मोबाइल नंबर- 8171699974, 8439509071
व्हा्ट्सएप नंबर- 8755116149, 9368053604
ईमेल- narayangroup98@gmail.com

“नारायण कॉलेज किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रोवाइड कराता है। स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाना ही हमारा लक्ष्य है। एयरलाइंस सेक्टर में जॉब की कोई कमी नहीं है। करियर काउंसलिंग भी हमारी जिम्मेदारी है। आने वाले समय में एविएशन सेक्टर और मजबूत होगा।”-शशि भूषण, चेयरमैननारायण कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश।