CareerEducation

Aviation Industry Jobs: एविएशन स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, एयर इंडिया और अमेरिका की डील से भारत में पैदा होंगे लाखों रोजगार

एविएशन इंडस्ट्री में आने वाले समय में रोजगार की भरमार, अच्छा कॉलेज देखकर आप भी फटाफट कर लें कोर्स

Aviation Industry Jobs: मौजूदा समय में लोगों के पास पैसा तो है लेकिन समय की काफी कमी है। ऐसे में वे लंबी दूरी की यात्रा के लिए बस और ट्रेन की अपेक्षा प्लेन का सहारा लेना पसंद करते हैं। हवाई जहाज का सफर न केवल समय की बचत करता है बल्कि आरामदायक भी होता है।

वहीं एयरलाइंस कंपनियां भी हर दिन कुछ न कुछ नया लाती रहती हैं जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होने के साथ ही कंपनी के लिए भी लाभदायक साबित होता है। इसी कड़ी में एयर इंडिया ने बीते गुरुवार यानी 13 अप्रैल को अपने एयरबस ए320 परिवार के विमान के लिए दिल्ली और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर टैक्सीबोट संचालन शुरू करने के लिए केएसयू एविएशन के साथ अपनी साझेदारी का ऐलान किया है।

तीन साल में 15,000 टन विमान ईंधन की बचत करेगा टैक्सी बोट
एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यह पहल एयर इंडिया के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और स्थिरता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। आपको बता दें के टैक्सीबोट का इस्तेमाल विमान को पार्किंग-बे से रनवे तक ले जाने के लिए किया जाता है। यह एक पायलट नियंत्रित सेमी-रोबोटिक एयरक्राफ्ट ट्रैक्टर है जो विमान के अगले हिस्से को लैंड करने में काम करता है।

ये टैक्सीबोट विमान के लैंड होने का बाद उसे एयरपोर्ट टर्मिनल दरवाजे से टैक्सी मिलने वाले स्थान तक ले जाने का काम करता है। इस दौरान विमान का इंजन बन रहता है जिससे ईंधन की बचत होती है। आधिकारिक बयान के अनुसार, “टैक्सीबोट अपनाने से तीन साल में लगभग 15,000 टन विमान ईंधन बचाया जा सकता है।”

भारतीय विमानन सुरक्षा निरीक्षण तंत्र ने 48वें स्थान पर बनाई जगह
बता दें कि साल 2020 में कोरोना माहमारी की वजह से दुनिया भर के देशों में लगे लॉकडाउन ने एविएशन इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन अब ये इंडस्ट्री उस घाटे से उबर चुकी है और हवाई यात्रा के एक नए युग का शुभारंभ हो चुका है। ऐसे में अब इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने उम्मीद जताई है कि साल 2024 तक, यात्री स्तर 2019 के स्तर पर वापस आ जाएगा।

वहीं अब भारत के लिए एक अच्छी खबर है कि भारतीय विमानन सुरक्षा निरीक्षण तंत्र ने दुनिया में 48वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है।  विमानन नियामक के एक सीनियर ऑफिसर का कहना है कि ये एक बड़ी उछाल है। चार साल पहले भारतीय विमानन सुरक्षा निरीक्षण तंत्र 102वीं स्थान पर था जो  48वें स्थान पर आ गया है।

भारत में पैदा होंगी 3.60 लाख नौकरियां
इधर हाल ही में भारतीय एयर इंडिया ने अमेरिका से बड़ी डील की है, जिससे भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी रोजगार के अवसर में बड़ा इजाफा हुआ है। इस पर यूएस प्रेसीडेंट खुद कह चुके हैं कि भारत के साथ हुई ऐतिहासिक एविएशन डील से अमेरिका के 44 राज्यों में 10 लाख जॉब पैदा होंगी। वहीं भारत को भी इससे काफी लाभ होगा। ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस डील से भारत में भी 3.60 लाख नौकरियां पैदा होंगी।

जानकारों का कहना है कि इसमें 60 हजार नौकरी डायरेक्ट और 3 लाख नौकरी इनडायरेक्ट हो सकती है। ऐसे ने अगर आप एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है। अगर आप एविएशन सेक्टर से जुड़ना चाहते हैं तो देश के इन टॉप 10 कॉलेज में एविएशन सेक्टर से जुड़े कई कोर्स कराये जाते हैं जिनमें एडमिशन लेकर आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं और उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं

देश के टॉप 10 कॉलेज
1. फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग
२. नारायण कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश।
3. यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई
4. बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन, मुंबई
5 जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी
6. एयर होस्टेस एकेडमी (AHA) बैंगलोर
7. इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर
8. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स (IGIA), नागपुर
9. एयर होस्टेस एकेडमी (AHA) दिल्ली
10. व्यक्तित्व शिष्टाचार और सौंदर्य संस्थान (IPEG)

नारायण कॉलेज में एडमिशन के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
मोबाइल नंबर- 8171699974, 8439509071
व्हा्ट्सएप नंबर- 8755116149, 9368053604
ईमेल- narayangroup98@gmail.com

“नारायण कॉलेज किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रोवाइड कराता है। स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाना ही हमारा लक्ष्य है। एयरलाइंस सेक्टर में जॉब की कोई कमी नहीं है। करियर काउंसलिंग भी हमारी जिम्मेदारी है। आने वाले समय में एविएशन सेक्टर और मजबूत होगा।”
-शशि भूषण, चेयरमैन
नारायण कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: