CareerEducationTrending
Trending

Aviation Indusry Jobs: पायलट के अलावा एविएशन सेक्टर में हैं jobs की भरमार, जानिए इसके बारे में सब कुछ

बरेली का नारायण् कॉलेज दे रहा कॅरियर बनाने का बेहतरीन मौका, अब तक हो चुका सैकड़ों बच्चों का प्लेसमेंट

Aviation Indusry Jobs:युवाओं के मन में अक्‍सर एविएशन सेक्‍टर में जॉब करने की इच्‍छा होती है। हालांकि, उन्‍हें इस सेक्‍टर में पायलट, क्रू मेंबर या एयरहोस्‍टेस के अलावा कौन-कौन सी जॉब होती हैं, इसकी जानकारी कम ही होती है। अगर इन युवाओं में आप भी शामिल हैं और एविएशन सेक्‍टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज की हमारी रिपोर्ट इसी से संबंधित है। आज हम आपको बताएंगे कि विमानन क्षेत्र में कौन-कौन सी जॉब मिल सकती हैं, क्‍या योग्‍यता होनी चाहिए, कितनी सैलरी मिल सकती है और देश में एविएशन सेक्‍टर के कोर्स वाले टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं।

डिग्री या डिप्‍लोमा होना जरूरी

अगर आप एविएशन सेक्‍टर में जॉब करना चाहते हैं तो आपको इंटरमीडिएट (12वीं) पास के बाद किसी कॉलेज या इंस्टीट्यूट से एविएशन से संबंधित डिग्री या डिप्‍लोमा का कोर्स करना होगा। अगर आप किसी कॉलेज से यह कोर्स कर रहे हैं तो विशेष ध्‍यान रखें कि उस कॉलेज का एफिलेशयन किसी यूनिवर्सिटी, सरकारी संस्‍थान (राष्‍ट्रीय या अंतरराष्‍ट्रीय) से जरूर होना चाहिए।

 Country's Best Aviation College, UP's Best Aviation College, Bareilly's Narayan College, Narayan College, Aviation Jobs, Narayan College Chairman Shashibhushan

इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

एविएशन सेक्‍टर में डिग्री या डिप्‍लोमा होने पर आप एयरपोर्ट में हेल्पर, अपरेंटिस, जूनियर असिस्टेंट, केबिन क्रू, सीनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट क्लर्क, टिकट कलेक्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लीनर्स, जूनियर एग्जीक्यूटिव और नारकोटिक डिपार्टमेंट में जॉब के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इन सभी अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग पढ़ाई करनी होती है। एविएशन की फील्ड में रहकर अगर आप अतिरिक्‍त कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए टूर एंड ट्रैवल एक बेस्ट ऑप्शन है।

शैक्षिक योग्यता के हिसाब से कर सकते हैं अप्लाई

एयरपोर्ट पर आपको अलग-अलग योग्यता के हिसाब से जॉब मिलती है। अगर आपने 12वीं पास करने के तुरंत बाद अप्लाई किया है तो आपको ग्रुप C और D पोस्‍ट में जॉब मिल सकती है। इसके अलावा अगर आपके पास ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग की डिग्री है तो आपको ऑफिसर लेवल या एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ डायरेक्टर की पोस्‍ट मिल सकती है।

हालांकि, एयरपोर्ट में आपकी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के हिसाब से पोस्ट और सैलरी दोनों बढ़ती जाती हैं। एयरपोर्ट पर नौकरी करने के लिए आपकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ अच्छी होना चाहिए यानी आपको अच्‍छे से अंग्रेजी समझना और बोलना दोनों आना चाहिए।

ऐसे होता है सेलेक्‍शन

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) अक्सर ही अलग-अलग पोस्ट पर वैकेंसी के लिए विज्ञापन देता है। इसके बाद आपको एयरपोर्ट अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरना होता है, जिसमें आपकी डिग्री की जानकारी, फोटोग्राफ और आपके आधार कार्ड की डिटेल मांगी जाती है।

इन सब की जानकारी देने के बाद आपका फॉर्म कंप्‍लीट हो जाएगा। फिर आपको एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कराई जा रही परीक्षा को पास करना होगा, जिसमें चार विषयों गणित, रीजनिंग, जनरल नॉलेज और अंग्रेजी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा पास करने पर आपको इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा।

अगर आप इंटरव्‍यू में सेलेक्‍ट हो गये तो आपको एयरपोर्ट में जॉब मिल जाएगी। हालांकि, एयरपोर्ट में जॉब करने के लिए आपके पास अच्छी एकजुकेशन होने के साथ-साथ लड़कों की हाइट यानी लंबाई 165 सेमी और लड़कियों की 155 सेमी होनी चाहिए।

 Country's Best Aviation College, UP's Best Aviation College, Bareilly's Narayan College, Narayan College, Aviation Jobs, Narayan College Chairman Shashibhushan

एविएशन के लिए टॉप कॉलेज

  1. नारायण कॉलेज,बरेली,उत्‍तर प्रदेश
  2. फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग
  3. यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी,चेन्नई
  4. बॉम्बे फ्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ एविएशन,मुंबई
  5. जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी
  1. एयर होस्टेस एकेडमी (AHA),बैंगलोर
  2. इंडिगो ट्रेनिंग सेंटर
  3. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स (IGIA),नागपुर
  4. एयर होस्टेस एकेडमी (AHA)दिल्ली
  5. व्यक्तित्व शिष्टाचार और सौंदर्य संस्थान (IPEG)

 नारायण कॉलेज के छात्रों के लिए जारी की हेल्पलाइन 

नारायण कॉलेज ने छात्र-छात्राओं के लिए हेल्पलाइन जारी की है। चेयरमैन शशि भूषण ने बताया कि कॉलेज की हेल्पलाइन पर फोन करके कोई भी छात्र एडमिशन की जानकारी ले सकता है। छात्र-छात्राएं डीडीपुरम स्थित नारायण कॉलेज के हेड ऑफिस और पीलीभीत रोड पर नवाबगंज के पास सिथरा में हाइवे किनारे बने कॉलेज कैंपस से भी एडमिशन और सभी कोर्सेज की जानकारी ले सकते हैं। डीडीपुरम का हेड ऑफिस सातों दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।

इन नंबरों पर संपर्क करें- 

मोबाइल नंबर- 81716999748439509071

व्हा्ट्सएप नंबर- 87551161499368053604

ईमेल- narayangroup98@gmail.com

 

“नारायण कॉलेज किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रोवाइड कराता है। स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाना ही हमारा लक्ष्य है। एयरलाइंस सेक्टर में जॉब की कोई कमी नहीं है। करियर काउंसलिंग भी हमारी जिम्मेदारी है। आने वाले समय में एविएशन सेक्टर और मजबूत होगा।”

-शशि भूषणचेयरमैन

नारायण कॉलेजबरेलीउत्तर प्रदेश। 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: