CrimeTrendingUttar Pradesh

अतीक-अशरफ को उतारा मौत के घाट, जानिए कौन हैं ये तीनों हमलावर

लवलेश के पिता बोले- बेटा नशेड़ी है, कोई लेना-देना नहीं; सनी पर दर्ज हैं 17 केस

लखनऊ: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस कांड को अंजाम देने वाले लवलेश तिवारी बांदा, सनी सिंह कासगंज और अरुण मौर्य हमीरपुर के निवासी हैं। इन तीनों पर पहले से केस दर्ज हैं। सनी हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 17 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अरुण तो एक पुलिसकर्मी की हत्या में आरोपी है। वहीं, लवलेश तिवारी भी एक मामले में जेल जा चुका है।

अतीक और अशरफ की हत्‍या के बाद इन आरोपियों के घरवालों ने मीडिया से बात की तो पता चला कि लवलेश, अरुण और सनी का उनके घर से कोई मतलब नहीं था। इन सभी के परिवार के लोगों का कहना है कि उन्‍हें इस हत्‍याकांड के बारे में कुछ नहीं पता और न ही उनका इन सभी से कोई लेना देना है। आइए जानते हैं कि तीनों आरोपियों के परिजनों से क्‍या-क्‍या बताया और कहा…

लवलेश से संबंध को लेकर पिता ने किया इनकार

बांदा जिले के शूटर लवलेश तिवारी का घर क्योटरा मोहल्ले में है। उसके पिता यज्ञ तिवारी स्‍कूल बस चलाते हैं। इस कांड के बाद पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका लवलेश से कोई मतलब नहीं था। उन्‍होंने बताया कि लवलेश कभी-कभी घर आता-जाता था। लेकिन, वह कहां जाता था और क्या करता था, उन्‍हें इसके बारे में कुछ नहीं पता। लवलेश पूछने पर कभी कुछ नहीं बताता था।

लड़की को थप्पड़ मारने की वजह से गया था जेल

पिता यज्ञ तिवारी के बताया कि दो साल पहले लवलेश ने एक युवती को बीच चौराहे पर थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद उसके विरुद्ध केस चला और वो जेल में भी रहा। उन्होंने बताया, 12वीं की पढ़ाई करने के बाद लवलेश ने बीए में एडमिशन लिया था। उसके दोस्तों के बारे में भी मुझे कुछ नहीं पता है। वह किसके साथ रहता है, क्या करता है, हमारे घर के किसी भी सदस्य को कोई जानकारी नहीं है।

वहीं, लवलेश की मां आशा देवी फूट-फूट कर रोयीं। उन्‍होंने कहा कि उनके चार बेटे हैं, जिनमें से लवलेश तीसरे नंबर पर है। पता नहीं उसके दिमाग में ये सब कैसे आ गया? हमेशा वो मंदिर जाता था और दूसरों की बहुत मदद करता था।

हिस्‍ट्रीशीटर सनी पर पहले से दर्ज हैं 17 केस

दूसरा शूटर सनी सिंह हमीरपुर जिले का है, जो हिस्‍ट्रीशीटर भी है। उसका घर थाना हमीरपुर के कुरारा इलाके में है। फिलहाल, उसके घर के बाहर पुलिस तैनात है। सनी के भाई पिंटू सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह चाय की दुकान चलाकर परिवार सहित जीवन यापन करते हैं। उसके माता-पिता कई साल पहले गुजर चुके हैं। पिंटू ने बताया कि 15 साल पहले भाई सनी सिंह घर छोड़कर चला गया था और तब से लौटकर वह घर नहीं आया। उन्‍हें जानकारी नहीं है कि सनी प्रयागराज में हुए हत्याकांड में शामिल है। पिंटू ने बताया कि वह तीन भाई थे, जिसमें उसके एक भाई की मौत पहले ही हो चुकी है। वहीं, सनी दिनभर घूमता-फिरता रहता था और कोई काम नहीं करता था। पिंटू ने तो कहा कि सनी पर किस मामले में मुकदमे दर्ज हैं, उसे इसके बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन, कुरारा थाना पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि वह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर 17 केस दर्ज हैं और वह फरार चल रहा था।

पुलिसकर्मी की हत्‍या के मामले में आरोपी है अरुण

तीसरा शूटर अरुण मौर्य कासगंज जिले के बघेला पुख्‍ता का रहने वाला है। उसके घर के बाहर भी पुलिसकर्मी तैनात हैं। अरुण की रिश्ते में ताई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब अरुण 10 से 11 साल का था, वह तभी से फरार है। उसके पिता की हीरालाल की भी मौत हो चुकी है। अरुण से हम लोगों का कोई संबंध नहीं है। हालांकि, मोहल्ले के कुछ लोगों से जब मीडियावालों ने बातचीत की तो पता चला कि अरुण मौर्य, एक पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में आरोपी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: