India - WorldPunjabTrending

अमृतपाल भगोड़ा घोषित: फाइनेंसर गिरफ्तार, पंजाब में दो दिन सरकारी बस सेवाएं भी बंद   

अमृतपाल की तलाश में मेगा सर्च ऑपरेशन जारी, पुलिस ने सरेंडर करने को कहा

अमृतसर: पंजाब पुलिस की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश रविवार को भी जारी है। राज्‍य में उसे ढूंढने के लिए पुलिस ने मेगा सर्च ऑपरेशन छेड़ा है। पंजाब पुलिस शनिवार को ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल को गिरफ्तार करने का प्रयास करने गई थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसकी गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली। सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल का मोबाइल फोन भी इसी गाड़ी में मिला।

वहीं, अमृतपाल की गिरफ्तारी की सूचना शनिवार दोपहर में आई थी, लेकिन देर रात पुलिस ने बताया कि वह भाग निकला है। पुलिस ने उसको भगोड़ा घोषित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, उस पर एनएसए लगाने की भी तैयारी है। पुलिस ने अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार किया है। वह अभिनेता और प्रोड्यूसर है। इसके अलावा ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 78 लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

अमृतपाल के समर्थन में उग्र आंदोलन की चेतावनी

उधर, मोहाली में अमृतपाल के समर्थन में कौमी इंसाफ मोर्चा 20 घंटे से धरना दे रहा है। साथ ही मोर्चे ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इसके अलावा खबर ये भी आ रही है न्यूयॉर्क में सिख भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। कनाडा के कंजरवेटिव पार्टी के सांसद टिम एस उप्पल ने कहा, पंजाब से आ रही रिपोर्ट्स को लेकर चिंतित हूं।

मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी, दो दिन के लिए सरकारी बस सेवाएं भी बंद

इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे पंजाब में अलर्ट मोड पर है। अमृतसर, मोगा, फाजिल्का, मुक्तसर सहित कई जिलों में धारा 144 लागू है। इसका कारण अमृतसर में हो रहा जी-20 सम्मेलन बताया जा रहा है। वहीं, पंजाब में आज दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और बल्क एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी। साथ ही 12 बजे के बाद इंटरनेट सेवाएं चालू होंगी या नहीं, इसे लेकर भी अभी कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा दो दिन के लिए सरकारी बस सेवाएं भी बंद रहेंगी। सरकारी आदेशानुसार, सोमवार और मंगलवार को पंजाब रोडवेज व पनबस की कोई बस नहीं चलेगी। यह निर्णय अमृतपाल समर्थकों की ओर से तोड़फोड़ किए जाने की आशंका को देखते हुए लिया गया। हालांकि, पीआरटीसी की बसें चलेंगी या नहीं, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: