
Admission Alert: देश के तमाम स्कूलों और कॉलेजों में नए सत्र को शुरू करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं कई कॉलजों में एंट्रेंस एक्जाम और काउंसिलिंग का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित नारायण कॉलेज में भी ऑनलाइन काउंसिलिंग की शुरुआत कर दी गई है। इसके जरिये स्टूडेंट्स घर बैठे अपने मन मुताबिक कोर्स की काउंसिलिंग करा सकते हैं और बिना किसी दौड़ भाग के आसानी से एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
वेबसाइट पर कर सकते हैं विजिट
गौरतलब है कि बीते सालों में आई कोरोना महामारी ने दुनिया भर के लोगों को घरों में कैद होकर रहने के लिए मजबूर कर दिया था। ऐसे में ऑनलाइन सेवाएं ही वह माध्यम बनीं जिससे लोग अपने करियर और एजुकेशन को नई दिशा दे सके। ऑनलाइन सेवाओं की महत्त्वता और उपयोगिता को देखते हुए बरेली के नारायण कॉलेज ने भी ऑनलाइन करियर काउंसिलिंग की शुरुआत कर दी है।
ऐसे में स्टूडेंट्स 8171699974, 8439509071 मो. नम्बरों पर काल कर के या इन 8755116149, 9368053604 नबंरों पर वाट्सएप करके कॉलेज और कोर्सेस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स इन नंबरों पर वाइस या फिर वीडियो कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस narayangroup98@gmail.com मेल आईडी पर पर मेल करके भी डिटेल मांगा सकते हैं। इन सबके अलावा कालेज की वेबसाइट narayan98.co.in पर जाकर भी आप कॉलेज से जुड़ी तमाम डिटेल पता कर सकते हैं।
नए कोर्सेस की भी दी जाएगी जानकारी
आपको बता दें कि नारायण कालेज द्वारा जूम ऐप पर भी कॅरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की गयी है। अगर आप इन करियर काउंसलिंग के सेशन में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो उपरोक्त दिये गए मोबाइल नबंरों पर कॉल करके अपना रजिस्टेशन करा सकते हैं। इसके बाद जूम एप पर कालेज द्वारा की जा रही करियर काउंसलिंग का समय, दिनांक और जूम एप पर जुड़ने के लिये आईडी पासवर्ड आपको बता दिया जायेगा।
इस करियर काउंसिलिंग में छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी जायेगी। साथ ही स्टूडेंट्स सेमिनार में मौजूद विशेषज्ञों ने सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का भी समाधान कर सकते हैं। आपको बता दें कि नारयण कालेज में एयर लाइन, होटल, टूरिज्म, मैनेजमेन्ट,लाइब्रेरी, होम साइस, फैशन डिजाइनिंग जैसे जॉब ओरियेन्टिड कोर्स कराये जाते हैं। हालांकि ज़ूम ऐप पर होने वाले सेमिनार में और भी विभिन्न नये कोर्सेज के बारे स्टूडेंट्स को बताया जायेगा। जैसे नैनो टेक्नोलोजी, मर्चेन्ट नेवी, फायर एण्ड सेफटी मास कम्युनिकेशन, एनिमेशन, आदि।
एडमिशन के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
मोबाइल नंबर- 8171699974, 8439509071
व्हा्ट्सएप नंबर- 8755116149, 9368053604
ईमेल- narayangroup98@gmail.com
“नारायण कॉलेज किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रोवाइड कराता है। स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाना ही हमारा लक्ष्य है। एयरलाइंस सेक्टर,होटल, टूरिज्म, मैनेजमेन्ट,लाइब्रेरी और फैशन डिजाइनिंग जैसी फील्ड में जॉब की कोई कमी नहीं है। करियर काउंसलिंग कराना भी हमारी जिम्मेदारी है।
-शशि भूषण, चेयरमैन
नारायण कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश।