India Rise Special

पीएम मोदी की माँ के निधन पर शोक का सिलसिला जारी, बाइडन से लेकर शाहबाज शरीफ तक इन वैश्विक नेताओं ने संवेदनाएं की व्यक्त…

इंटरनेशनल डेस्क :  दो दिनों से अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती पीएम मोदी की मां हीराबा ने 30 दिसंबर को तड़के सुबह अंतिम सांस ली। इस दौरान देश भर से सभी नेताओं ने पीएम की माता की मौत पर शोक व्यक्त किया, इतना ही विश्व के कई नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन संवेदना व्यक्त की।

इन वैश्विक नेताओं ने शोक व्यक्त किया 

जिनमें जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।बाइडन ने ट्वीट किया- जिल और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां हीराबेन मोदी के निधन पर अपनी गहरी और हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल “प्रचंड” ने कहा कि मोदी की मां के निधन के बारे में जानकर उन्हें बहुत दुख हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुख की इस घड़ी में मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की प्यारी मां के निधन से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक प्रकट किया। शरीफ ने ट्वीट किया ‘‘मां को खोने से बड़ा नुकसान और कोई नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर मेरी ओर से शोक संवेदनाएं।”

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भी हीराबेन के निधन पर मोदी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी मोदी की मां के निधन पर दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन के बाद दुख में डूबे पीएम मोदी के लिए वैश्विक विश्व नेताओं से शोक संदेश भेजे। भारत में चीनी दूतावास ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया, भारत में चीनी दूतावास ने ट्वीट किया…

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: