India Rise Special

पूर्वांचल के शख़्स ने खरीदी चांद पर जमीन, पत्नी को जन्मदिन पर तोहफ़ा देने की कर रहा है प्लानिंग

आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग जहां अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल जाते हैं, वहीं संत कबीर नगर के एक
शख्स ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर सरप्राइज देने की पूरी तैयारी कर ली है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि आपने
आजतक लोगों को अपनी पत्नी के जन्मदिन पर जेवर, कार या घर देते हुए सुना होगा। लेकिन आदित्य का अपनी पत्नी को
इस तरह का गिफ्ट देना किसी फिल्म की स्टोरी से लगता है।

घर या कार गिफ्ट देने का किया था वादा
हैदराबाद में अमेजन रोबोटिक्स में बतौर ऑपरेशन्स मैनेजर कार्यरत 28 वर्षीय आदित्य चतुर्वेदी की पत्नी का जन्मदिन
आगामी 22 जुलाई को है। आदित्य ने बताया कि इस कोरोना महामारी में खरीदारी करना, पार्टी करना और जन्मदिन
मनाना अब एक बुरा सपना सा लगता है। मैंने पत्नी के जन्मदिन पर घर या कार खरीदने का भी वादा किया था, लेकिन
यह संभव नहीं था। इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया, जो एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी एक्सेंजर में टीम लीडर हैं, उन्हें
कुछ अलग तरीके का गिफ्ट देने की सोची। इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी को चांद पर जमीन खरीद कर गिफ्ट देने का
फैसला किया है।

चांद पर जमीन खरीदने वाले पूर्वांचल के पहले व्यक्ति
संत कबीर नगर के मेंहदावल निवासी आदित्य ने बताया कि संभवत: वो समूचे पूर्वांचल में चांद पर जमीन खरीदने वाले
पहले व्यक्ति हैं। आदित्य ने बताया कि चांद पर यह जमीन उन्होंने 50 डॉलर में खरीदी है। उन्होंने यह जमीन Lunar
Society International नामक संस्था से खरीदी है।

सुशांत सिंह राजपूत ने भी खरीदी थी चांद पर जमीन
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपुत तो अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी तमाम बातों जैसे एक्टिंग, पढाई आदि
के अलावा उन्हें एक और बात के लिए याद किया जाता है। और वो है उनका चांद पर जमीन खरीदना। वो देश में ऐसे
पहले शक्शियत थे जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: