
राष्ट्रीय पोषक मिशन, अब “Vocal4Local” के साथ “Local4Poshan” डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पोषण माह 2020 कैंपेन की शुरुआत की है। उन्होंने इस अभियान के जरिए भारत को कुपोषण मुक्त बनाने में योगदान करने की अपील की है।
Adequate nutrition for children, pregnant women and lactating mothers has always been the priority of PM @NarendraModi.
Launched in 2018, Poshan Abhiyaan is a robust scheme which has been playing an unprecedented role in eliminating malnutrition from the country. #POSHANMaah2020
— Amit Shah (@AmitShah) September 7, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने भी की अपील
पोषण माह हर सितंबर में मनाया जाता है इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को ‘कुपोषण मुक्त भारत’ बनाने और देश को नई दिशा में काम करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कुपोषण खत्म करने के लिए 2018 में अभियान चलाया था। पोषण माह 2020 के चलते देश भर में कुपोषित बच्चों के सम्पूर्ण पोषण के लिए अभियान चलाएगी। अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पर्याप्त पोषण को प्राथमिकता दी है। वहीं Covid-19 महामारी के चलते गंभीर स्थिति को देखते हुए अब सभी पक्षों के लिए पोषण और पोषक तत्वों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
Let’s be #Local4Poshan!
Our nation is home to dozens of healthy dishes, which have high nutrition value. Share them on a specially created space on @mygovindia. May your family recipe contribute to a nutritious as well as healthy India. #POSHANMaah2020 https://t.co/svVCymanwo
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2020
राष्ट्रीय पोषक मिशन नीति आयोग की राष्ट्रीय पोषण रणनीति की ओर से समर्थन है। इस रणनीति का उद्देश्य भारत को 2022 तक कुपोषण मुक्त करना है। इस अभियान के साथ ही पौधे लगाने और वाटिकाएं बनाए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है। इन सभी के लिए सोशल मीडिया ऑनलाइन एक्टिविटी, पॉडकास्ट और ई- कम्युनिकेशन का इस्तेमाल किया जाएगा।