India Rise Special

महिला पुलिस ने Eco Friendly गणेश प्रतिमा बना दिया पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संदेश 

जयपुर पुलिस की निर्भया स्क़वायरड की महिला पुलिसकर्मी ने इको फ्रेंडली गणेश मूर्ति बना कर एक अनूठा संदेश दिया है। इसमें खासतौर पर पुष्प और फूलों के बीज डाले गए हैं। ताकि प्रतिमा विसर्जन के बाद अनादर न हो और मिट्टी में मूर्ति घुलने पर बीज अंकुरित हो और यह पौधे बन सकें, यह पर्यावरण हर भरा बनाए रखने में मदद करेगा।

 

rajasthan news

 

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित निर्भया स्क्वायड की नोडल प्रभारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना ने बताया कि इस साल गणेश चतुर्थी पर ईको फ्रेंडली जन्मोत्सव मनाने के बारे में सोचा। इसके लिए आमजन सहित पुलिसकर्मियों से बीज वाले मिट्टी के गणेश जी को घर में आमंत्रित करने की अपील की गई थी। इसके लिए स्क्वायड में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के साथ वक्त मिलने पर मिट्‌टी के गणेश जी की मूर्तियां बनाई। इसमें बीज डाले और अपने घर के आंगन में रखे गमले में विसर्जित करें। पुलिसकर्मियों ने आमजन को भी मिट्‌टी से बनी यह प्रतिमाएं वितरित की।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: