प्रधानमंत्री ने निकाला है युवाओं के लिए शानदार मौका “एप बनाओ 25 लाख तक इनाम पाओ”।
59 चीनी एप्स के प्रतिबंध के बाद केंद्र सरकार ने अब युवाओं के लिए नए अवसर के रास्ते खोल दिए हैं।
सरकार युवाओं के प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‛एप इनोवेशन चैलेंज कॉम्पिटिशन’ लॉन्च किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने पोस्टर के माध्यम से दी है।
‛एप इनोवेशन चैलेंज कॉम्पिटिशन’ में जीतने वाले को पहला पुरस्कार 25 लाख रुपए है दूसरा 15 लाख और तीसरे पुरस्कार की कीमत 10 लाख रुपए है। इसके साथ ही निर्णायक मंडल भी तीन और पुरस्कार की घोषणा करेगा।
जानकारी के मुताबिक पहले विजेता को 5 लाख दूसरे को 3 लाख और तीसरे को 2 लाख रुपए पुरस्कार स्वरुप दिए जाएंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स को लेकर एक शानदार माहौल देखा जा रहा है। देश के युवा तकनीक के हर क्षेत्र में समाधान देते हैं। ऐसे समय में टेक्नोलॉजी और स्टार्ट-अप हमारे दिन प्रतिदिन के जीवन को सुधार सकती है।
इसके साथ ही पी एम ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिकस और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मिलकर ‛आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज’ को शुरू किया जा रहा है इसे दो भागों में बाटा गया है। पहला जो एप्स हैं उनमें सुधार, दूसरा नए एप को बनाना।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पढ़े ये जानकारी
innovate.mygov.in पर आवेदन भर सकते हैं।
एप 8 कैटेगरी में बना सकते हैं।
- न्यूज
- ई लर्निंग
- मनोरंजन
- सोशल नेटवर्किंग
- हेल्थ एंड वेल्थ
- बिजनेस
- एग्रीटेक
प्रतियोगिता में केवल उद्यमी और युवा ही भाग ले सकते हैं।