
दिल्ली के मुख्यमंत्री की तबियत खराब, कल होगा कोरोना का टेस्ट
दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं दिल्ली में 28 हजार केस आ चुके हैं और रोजाना 500 से 1000 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली के ऊपर खतरा मंडरा रहा है.
लेकिन चिंता का विषय अब ज्यादा है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री भाई @ArvindKejriwal जी को कल 7 जून दोपहर से बुख़ार और गले में दर्द की शिकायत है उन्होंने डाक्टरों की सलाह पर खुद को घर में Isolation में रखा है कल 9 जून को उनका कोरोना टेस्ट होगा प्रभु से प्रार्थना है उन्हें जल्द स्वस्थ करें।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 8, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार शाम से सी एम केजरीवाल को बुखार है और गले में दर्द भी बना है. उन्होंने एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है. AAP नेता संजय सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत कुछ खराब है. उन्हें बुखार भी है, साथ ही गले में दर्द भी इस कारण से उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही वे डायबिटीज के पेशेंट भी हैं. लगतार बढ़ते केस को देखकर लगता है कि ऐसी परिस्थिति में अस्पतालों की कमी कोरोना के बढ़ने का कारण न बन जाए. लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि अभी हालात काबू में हैं. लेकिन फिर भी इन समय दिल्ली सी एम की तबियत खराब होना एक चिंता का विषय है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी हमारे पास 8500 बेड खाली हैं. लेकिन बढ़ते कोरोना को देखते हुए बेड को बढ़ाना पड़ेगा रिपोर्ट की माने तो 56000 केस आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं.