TrendingUttar Pradesh

दिल्ली सहित इन महानगरों में दिखेगा यूपी का हुनर, खुलेंगे ODOP शोरूम

इन सभी शहरों के बीचों-बीच जगह उपलब्ध है। इनमें गंगोत्री शोरूम संचालित किए जा रहे हैं।

#दिल्ली समेत पांच महानगरों में खुलेंगे ODOP शोरूम

#ODOP में दिखेगा उत्तर प्रदेश का हुनर

# मुंबई, कोलकाता व अहमदाबाद में भी जल्द खुलेंगे ओडीओपी के शोरूम

लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली (delhi)सहित पांच महानगरों में जल्द ही उत्तर प्रदेश के हुनर(hunour) की विविधता नजर आएगी। राज्य सरकार वहां एक जिला एक उत्पाद (ODOP) का शोरूम (shoeroom)खोलने जा रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नवी मुंबई स्थित उत्तर प्रदेश भवन,(up bhavan) कोलकाता(calcutta) के गरिया हाट स्थित दक्षिणायन शॉपिंग कॉम्पलेक्स (shopping complex)और अहमदाबाद के अंबाबादी में भी ओडीओपी के शोरूम खोले जाएंगे। गुजरात(gujarat) में नर्मदा तट पर स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में भी यूपी के ओडीओपी उत्पाद शान बढ़ाएंगे।

निठारी हत्याकांड में सुरेंद्र कोली दोषी, 19 मई को होगा सजा का ऐलान

 

सरकार के पास इन सभी शहरों के बीचों-बीच जगह उपलब्ध है। इनमें गंगोत्री शोरूम संचालित किए जा रहे हैं। सरकार इनका नवीनीकरण कराकर इनमें ओडीओपी के भी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। दिल्ली के कनॉट प्लेस में जहां ओडीओपी उत्पादों के लिए शोरूम खुलना है, वहां 4000 वर्गफीट से अधिक जगह उपलब्ध है |

Home page

हर जिले के खास उत्पादों से होगा परिचय

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल बताते हैं कि ओडीओपी शोरूम बड़े परिसरों में खोलने की तैयारी है ताकि वहां प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा जिलों के उत्पाद प्रदर्शित किए जा सकें। शोरूम में आने वालों के लिए 100 से अधिक जायके में मुजफ्फरनगर का गुड़, बच्चों के लिए झांसी के खिलौने, कन्नौज का विश्व प्रसिद्ध इत्र, बनारस की रेशमी साड़ियों के अलावा लखनऊ के चिकन के कपड़े, मुरादाबाद के पीतल के उत्पाद, हाथरस की खुशबूदार हींग के साथ तमाम प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे। लोग प्रदेश के हर जिले के खास उत्पाद से परिचित हो सकेंगे।

Breaking :वाराणसी कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया

उन्होंने बताया कि ओडीओपी मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं में है। इसके जरिए स्थानीय हुनरमंदों के हुनर की पहचान और मुकम्मल होगी। स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे। जगह-जगह ओडीओपी शोरूम खुलने से यूपी के जिलों के खास उत्पादों की अच्छी ब्रांडिंग होगी। प्रदेश के कई स्थानीय उत्पाद देश-दुनिया में ब्रांड बनकर उभरे रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: