TrendingUttar Pradesh

CWC: ICC को भाया लखनऊ का इकाना स्टेडियम, यहीं होने हैं विश्वकप के पांच मैच

लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम रहा। दरअसल, शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और ब्रॉडकास्टिंग टीम स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंची। करीब तीन घंटे तक स्टेडियम का बारीकी से मुआयना करने के बाद 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के चेहरे खिल उठे। बता दें कि अक्तूबर-नवंबर में प्रस्तावित क्रिकेट विश्वकप के पांच मुकाबलों की मेजबानी के लिए इकाना स्टेडियम को चयनित कर लिया गया है।

प्रतिनिधिमंडल ने इकाना स्टेडियम का निरीक्षण शाम को तकरीबन 6 बजे शुरू किया जो कि तीन घंटे से अधिक चला। पिच और आउटफील्ड के साथ ही मीडिया सेंटर, खिलाडिय़ों के ड्रेसिंग रूम, डायनिंग हॉल, जिम, कंडिशनिंग सहित सभी सुविधाओं का जायजा लिया। ब्रॉडकास्टिंग टीम ने मैच के सजीव प्रसारण को देखते हुए स्टेडियम का निरीक्षण किया। टीम के सभी सदस्य इकाना में मौजूद विश्वस्तरीय सुविधाओं से बेहद खुश नजर आए। टीम ने इकाना में मौजूद सुविधाओं को शानदार बताया। इकाना स्टेडियम को विश्वकप के पांच मैचों की मेजबानी पहली बार मिली है। 29 अक्टूबर को भारत और चैंपियन इंग्लैंड का मैच भी शामिल हैं।

इकाना स्टेडियम पर एक नजर

  • 50 हजार दर्शक क्षमता
  • 09 पिच
  • 05 वीआईपी लाउंज
  • 04 डायरेक्टर लॉन
  • 32 कॉरपोरेट बॉक्स
  • 15 पिच अभ्यास के लिए
  • 15 किमी की दूरी एयरपोर्ट से
  • 10 किमी के अंदर पांच सितारा होटल

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: