Uttar Pradesh

यूपी चुनाव : जातिगत वोटो को यात्रा और सम्मेलनों के द्वारा साधने में जुटी सपा

यूपी : सपा से जुड़े कई दल तथा प्रकोष्ठ यात्रा और सम्मेलन के द्वारा जातीय समीकरण बनाने में जुटे हैं। सपा पूर्वांचल में चौहान वोट बैंक साधने के लिए मौर्य-कुशवाहा को लेकर जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), महान दल, ब्राह्मणों के लिए सपा का प्रबुद्ध नेता मैदान में है। शिक्षक और महिला सभा भी सम्मेलन को भी सपा शुरू करने जा रही है।

प्रकोष्ठ की यात्रा के बाद समाजवादी पिछड़ा वर्ग और पार्टी के सहयोगी दल भी इस यात्रा पर निकल रहे हैं। इस यात्रा में कोरोना काल की अव्यवस्था, महंगाई और किसानों के मसलों को उठाया जा रहा है, परंतु असली मुद्दा सियासत के जरिये जातीय गोलबंदी की है। 10 से अधिक पूर्वांचल के विधानसभा क्षेत्र में चौहान बिरादरी निर्णायक भूमिका में है।

गोलबंद करने के लिए भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह चौहान निकाल रहे हैं। 16 अगस्त को बलिया से शुरू हुई यात्रा 31 अगस्त को अयोध्या में खत्म हो रही है।

डॉ. संजय सिंह चौहान ने केमिस्ट्री से पीएचडी करने के बाद जातीय अस्मिता को 2007 में मुद्दा बनाकर सियासत पर निकले हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी जाति के मऊ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 50 हजार अधिक वोटर हैं। जबकि गाजीपुर के जखनियां में लगभग 70 हजार वोटर हैं। इसी प्रकार बड़ी संख्या में बलिया, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, महराजगंज, चंदौली और बहराइच में भी उनकी बिरादरी के वोटर है।

17 अगस्त को बरेली से शुरू महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य जनाक्रोश रैली का समापन 27 को इटावा में होगी। पूर्वांचल में वह दूसरे चरण यात्रा पर निकलेंगे। सियासी कॅरिअर जौनपुर से शुरू करने वाले बिरादरी को केशव मौर्य, शाक्य और कुशवाहा लामबंद कर रहे हैं। इनकी प्रदेश में भागीदारी लगभग 4.50% है। इनकी संख्या वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, इलाहाबाद, इटावा, मैनपुरी और फैजाबाद समेत दूसरे जिलों में बहुत है।

सपा भगवान परशुराम के द्वारा ब्राह्मण वोट को साधने में लगी है। बलिया समेत पांच जिलों में पहले चरण में प्रबुद्ध सम्मेलन हो चुके हैं। 25 अगस्त से लगभग 10 जिलों में दूसरे चरण में सम्मेलन होगा। पांच सितंबर से इस तरह शिक्षक सभा मंडलवार सम्मेलन की शुरूआत करेगी। जिलेवार महिलाओं को महिला सभा ने भी गोलबंद करना शुरू किया है। अवध क्षेत्र से इसकी शुरूआत हो रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: