Entertainment

SP Balasubrahmanyam Death: सलमान ख़ान के गानों में अपनी देने वाले मशहूर गायक बाला सुब्रमण्यम का निधन 

SP Balasubrahmanyam Death


 

दिग्गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते महीने वे कोरोना की चपेट में आए थे। तब से उनके स्वास्थ्य में काफी उतार चढ़ाव हुआ। करीब डेढ़ महीने से ज्यादा उन्होंने कोरोना की जंग लड़ी।

75 साल के सिंगर बाला सुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनके बेटे चरण एसपी ने दी। बता दें कि उन्हें जिस अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां से गुरुवार को स्टेटमेंट जारी हुआ था कि बाला सुब्रमण्यम की हालत नाजुक है। उन्हें 5 अगस्त को भर्ती किया गया था। उस समय उन्होंने वीडियो के जरिए बताया था कि उनके लक्षण खास नहीं हैं।

सलमान ख़ान की आवाज थे 

सलमान ख़ान के मशहूर गानों में बाला सुब्रमण्यम ने अपनी आवाज दी है। उन्होंने सलमान के कई हिट गानें गए हैं। गुरुवार को उनकी गंभीर हालत की खबर सुनने के बाद सलमान ख़ान ने उनकी सलामती की दुआ की थी। सलमान ने ट्वीट कर कहा, “बाला सुब्रमण्यम सर आप जल्द ठीक हों इसलिए दिल की गहराईयों से दुआएं देता हूं। आपने जो गाने मेरे लिए उनके खास बनाने के लिए धन्यवाद, आपका दिल दीवाना हीरो प्रेम, लव यू सर।”

////////////

SP Balasubrahmanyam Death

 

बालू के उपनाम से मशहूर एसपी ने 16 भारतीय भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गानें रिकॉर्ड किए हैं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।

एसपी की खास पहचान के गानें 

गाना  फिल्में 
आजा शाम होने आई मेैंने प्यार किया
हम तुम दोनों जब मिल जाएंगे एक दूजे के लिए
हम बने तुम बने एक दूजे के लिए एक दूजे के लिए
पहला पहला प्यार है हम आपके हैं कौंन
मेरे जीवनसाथी प्यार किए जा एक दूजे के लिए
तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अंजाना  एक दूजे के लिए
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम साजन
सच मेरे यार है, बस यही प्यार है सागर

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: