NEET PG 2020 की काउंसिलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. योग्यता और बाकी प्रोसेस के लिए खबर को पूरा पढ़े.NEET PG: 2020 के दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन की तैयारियां हो चुकी हैं. अगर आप नीट पी जी के सेकेंड राउंड रजिस्ट्रेशन करवाने के इच्छुक हैं तो 3 जून से 9 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जानें महत्वपूर्ण जानकारियां
NEET PG: 2020 Counseling के लिए स्टूडेंट को MCC official website पर जाना होगा mcc.inc.in पर रजिस्टर करना होगा.
● Security Fee जमा करना जरूरी होगी.
● ऑनलाइन फी जमा करने की लास्ट डेट 9 जून है.
● आधिकारिक नोटिस के मुताबिक 4 जून से 9 जून तक अप्लीकेशन विंडो खुली रहेगी.
● सीट एलॉटमेंट प्रोसीजर 10 से 11 जून के बीच होगा.
● रिजल्ट 12 जून तक निश्चित तारीख को ही अनाउंस कर दिया जाएगा.
● स्टूडेंट एलॉटेड के लिए 12 से 18 जून के बीच में रिपोर्ट करना होगा.
यह भी जानें –
जिन भी स्टूडेंट ने NEET PG 2020 पास किया था लेकिन पहले राउंड में Counseling नहीं कर पाए वे सब इस बार आवेदन कर सकते हैं. इस Counseling में वे भी आ सकते हैं जिनकी सीट रजिस्ट्रेशन के बाद आवंटित नहीं हुई थी. mcc.nic.in पर अधिक जानकारी के लिए लगातार चेक करते रहें.