ChhattisgarhDelhiGovernment PoliciesIndia Rise SpecialMadhya PradeshUttar Pradeshकारोबार

National Census Register: इस बार एनपीआर में देना होगा कुछ नए सवालों का जवाब, 2010 की जनगणना से होंगे अलग

National Census Register: राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर कैबिनेट की मुहर के बाद भी इस मसले को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। सबसे ज्यादा भ्रम एनपीआर के सवालों को लेकर है। वर्ष 2010 की तुलना में इस बार कुछ नए सवाल इस प्रक्रिया में जोड़े गए हैं। इसमें व्यक्ति के माता -पिता कहां पैदा हुए थे यह जानकारी भी देने को कहा जाएगा। वर्ष 2010 में कुल 15 सवालों का जवाब देना था जबकि नए रजिस्टर में कई नए सवाल जोड़े गए हैं।
npr
माता-पिता का जन्म स्थान बताना होगा
जिन सवालों का जवाब इस बार पहली बार देना है उनमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर, माता-पिता का जन्म स्थान और जन्मतिथि, पिछला निवास पता यानी पहले कहां रहते थे, पासपोर्ट नंबर (अगर भारतीय हैं), वोटर आईडी कार्ड नंबर, पैन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता
सूत्रों का कहना है कि सरकार हर बार अद्यतन जानकारी हासिल करने के लिहाज से कुछ नई जानकारियां एकत्र करती है जिससे बेहतर योजना तैयार की जा सके। गृहमंत्री अमित शाह ने खुद भी इस मसले पर सफाई दी थी। लेकिन विरोधी एनपीआर को एनआरसी से जोड़कर पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।

वर्ष 2010 में पूछी गई जानकारी
* व्यक्ति का नाम
* मुखिया से संबंध
* पिता का नाम
* माता का नाम
* पत्नी – पति का नाम
* लिंग
* जन्मतिथि
* वैवाहिक स्थिति
* जन्म स्थान
* घोषित राष्ट्रीयता
* सामान्य निवास का वर्तमान पता
* वर्तमान पते पर रहने की अवधि
* व्यवसाय कार्यकलाप

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: