कारोबार

LIC लाई जीवन शांति नाम की खास स्कीम, महीने में एक लाख रुपये तक पेंशन पाने का मौका

LIC की जीवन शांति बीमा पॉलिसी आपके ​भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाने में मदद कर सकती है। यह एक सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है, जिसमें पहली किस्त के भुगतान के बाद से आपको पैसे मिलने लगेंगे।

 

■  वित्तिय रूप से सुरक्षा प्रदान करती है यह पॉलिसी

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक खास पॉलिसी आपको पसंद आ सकती है। एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम ‘जीवन शांति’ है। इस पॉलिसी की सबसे खास बात है कि यह पेंशन के जरिए भविष्य को वित्तिय रूप से सुरक्षा प्रदान करती है। हालांकि, इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं।

 

एलआईसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पॉलिसी एक नॉन—लिंक्ड सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है। जिसमें बीमा धारक को सालाना और मासिक पेंशन चुनने का विकल्प है।

 

■  इस पॉलिसी की खासियतें?

LIC ‘जीवन शांति’ एक कमाल का प्रोडक्ट है। यह सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है।

LIC की इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं।

इस पॉलिसी को ऑफलाइन और साथ ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं।जिससे व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा।

इस एलआईसी प्लान से यूज़र्स को लोन की सुविधा भी मिलेगी,इसके अलावा इस एलआईसी प्लान में यूज़र्स को आयकर में भी छूट मिलेगी।

इस पॉलिसी में 5 वर्ष से 20 वर्ष के बीच पेंशन दर 9.18 फीसदी से 19.23 फीसदी है। जिसकी लाइफटाइम गारंटी है।

यह पेंशन लगभग जीवन अक्षय VI के ही बराबर हैं।

जीवन शांति प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद तथा इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है।

यह पालिसी विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध है। एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है।

 

■ 1 लाख तक मिलेगी मासिक पेंशन

आप कैसे सालाना 12 लाख रुपये पेंशन हासिल कर सकते हैं इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं।

मान लीजिए अगर कोई 33 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी Immediate Annuity for life (प्रति महीने पेंशन) को चुनता है। इसके साथ ही वह 20000000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 20360000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे 1232000₹ वार्षिक,606000₹ अर्धवार्षिक,300250₹ तिमाही,99500₹ मासिक  की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है तब तक मिलेगी। वहीं मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: