India Rise Special

जानिए कौन है 20 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल जो आईपीएल में मचा रहे धमाल 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वैसे ही जीत की हैट्रिक लगा चुकी थी। देवदत्त पडिक्कल ने शतक मारने के साथ अब राजस्थान को हराकर लगातार चार मैच जीत लिए। इस बार मैच के हीरो बने वापसी करने वाले देवदत्त पडिक्कल। आईपीएल जब शुरू हुआ था, तब ये सिर्फ एक पैसा कमाने वाली रोमांचक टी20 लीग थी, लेकिन साल बीतते गए और अब आईपीएल वो ठिकाना है जहां खिलाड़ियों के करियर बनते हैं, वो टूर्नामेंट जिससे तमाम खिलाड़ियों को पहचान मिली है और आज भी वो सफर जारी है।

यह भी पढ़ें : आप भी बनना चाहते हैं एक अच्छा फुटबॉल प्लेयर, इन चीज़ों का रखें ध्यान  

गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर जिस बल्लेबाज का बल्ला गरजा, वो भी इसी टूर्नामेंट के जरिए पिछले साल सुर्खियों में आया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की जिन्होंने आईपीएल 2021 में अपने अभियान की शुरुआत एक शानदार शतक के साथ की है।

राजस्थान रॉयल्स ने इस आईपीएल मुकाबले में बैंगलोर के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 16.3 ओवर में इस टारगेट को हासिल किया और लगातार चौथी जीत हासिल की। इस जीत में वैसे तो दोनों ओपनर्स- विराट कोहली (नाबाद 72) और देवदत्त पडिक्कल का योगदान रहा लेकिन देवदत्त ने अपने करियर का पहला शतक जड़कर सबको बता दिया कि वो कोरोना को हराकर लौट आए हैं।

देवदत्त पडिकल डोमेस्टिक क्रिकेट

देवदत्त पडिकल का जन्म 7 जुलाई 2000 को केरल के एड्डापाल शहर में हुआ था। देवदत्त पडिकल का परिवार हैदराबाद से बैंगलोर शिफ्ट हुआ, और यहीं पर देवदत्त ने क्रिकेट खेलना शुरू किया। देवदत्त पडिकल ने 2014 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, और कर्नाटक के लिए अंडर 16 और अंडर 19 क्रिकेट खेला। 2017 में देवदत्त पडिकल को कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला, और इसमें उन्होंने सबका ध्यान अपनी और खींचा।

देवदत्त पडिकल बायोग्राफी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले देवदत्त पडिकल ने 2018 में अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी हाफ सेंचुरी बनाई थी। देवदत्त पडिकल ने रणजी के डेब्यू मैच में 77 रनों की पारी खेली थी। 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिकल को अपनी टीम में शामिल किया था, और उन्होंने अपना आईपीएल का डेब्यू मैच 21 सितम्बर 2020 को खेला था।

घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म से नजर में आए

आईपीएल में आने से पहले देवदत्‍त पडिक्‍कल ने घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बल्‍लेबाज ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में 12 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 580 रन बनाए थे व अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। इस बल्लेबाज ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ उस टूर्नामेंट में नाबाद 122 रनों की पारी खेली, जो उनका बेस्ट स्‍कोर भी था। वो उस सीजन में टूर्नामेंट के सर्वाधिक स्कोरर भी रहे।

यह भी पढ़ें : CRPF में जाने का है सपना, ऐसे हो सकते हैं शामिल 

सिर्फ 20 लाख में खरीदा और एक साल बैठाकर रखा

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस युवा बल्लेबाज को उसके बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीद लिया था। लेकिन पूरा सीजन निकल गया और देवदत्त बेंच पर ही बैठे रह गए थे। इसके बाद देवदत्त ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में धूम मचाई और विराट कोहली के साथ-साथ आरसीबी प्रबंधन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, यही वजह रही कि उनको टीम में बरकरार रखने का फैसला लिया गया।

जैसे ही मौका मिला, दोनों हाथों से लपक लिया

देवदत्त पडिक्कल को भी अंदाजा नहीं था कि विराट और टीम प्रबंधन ने आईपीएल 2020 के लिए उनको लेकर कुछ खास रणनीति तैयार की थी। देवदत्त को ओपनर के तौर पर मैदान पर उतारा गया और इस बल्लेबाज ने दोनों हाथों से इस मौके को लपक लिया। उन्होंने यूएई में खेले गए उस सीजन में 15 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 473 रन निकले। इस दौरान 124.80 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए देवदत्त ने 5 अर्धशतक लगाए। बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट में ज्यादा आगे तो नहीं बढ़ सकी लेकिन इतना तय हो गया कि देवदत्त लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: