Sports

19 सितम्बर को होगा यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज, अगस्त में पहुंचेंगी टीमें

क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल के आयोजन का रास्ता अब साफ हो गया है, इस बार आईपीएल का
आयोजन यूएई में 19 सितम्बर से 8 नवम्बर तक किया जाएगा। फिलहाल इस खबर से क्रिकेट प्रेमियों में काफी खुशी
नजर आ रही हैं। पहले आईपीएल का आयोजन मार्च के आखिर से होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी और के
चलते इसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया था । बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि कहा था कि
इस साल आईपीएल होगा ।

टी20 विश्व कप स्थगित होने पर मिली खाली विंडो
इंडियन प्रीमियर लीग के चेयमैन बृजेश पटेल ने यह साफ कर दिया है कि सीजन 13 का आजोजन 19 सितंबर से 8
नवंबर के विंडो में किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अक्टूबर नवंबर में होने वाली टी20 विश्व कप
को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है। इस संबंध सभी फ्रेंचाइजी से बात कर ली गई
है और उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं टूर्नामेंट भारत से बाहर यूएई में खेला जाएगा।
शेड्यूल का ऐलान बोर्ड मीटिंग के बाद

आईएएनस से बात करते हुए बृजेश पटेल ने कहा, हमने इस पर कई बार बैठक की और यह तय किया कि आईपीएल के
13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच कराया जाएगा। हमने सभी फ्रेंचाइजी को भी सूचित कर दिया
है। लीग के शेड्यूल का औपचारिक एलान आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल मीटिंग के बाद की जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सीरीज के कारण कुछ खिलाड़ी रहेंगे बाहर

आईपीएल के इस विंडो में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी सीरीज के बारे में भी चर्चा की की गई है जो
कि सिंतबर में ही खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 15 सितंबर से सीरीज की शुरुआत होगी। ऐसे में दोनों ही
टीमों के कुछ खिलाड़ी को जो कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हैं वह लीग के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
ऐसे में सीरीज खत्म होने के बाद खिलाड़ी सीधे दुबई आ सकते हैं। हम लोग इस पर अंतिम निर्णय गर्वनिंग काउंसिल की
मीटिंग के बाद लेंगे।

8 नवंबर को होगा फाइनल
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि आईपीएल 19 सितंबर
(शनिवार) को शुरू होगा और फाइनल आठ नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा। इस तरह से यह 51 दिन तक चलेगा और
यह फ्रेंचाइजी और प्रसारकों के अलावा अन्य हितधारकों के अनुकूल होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस 51 दिन के कार्यक्रम की अच्छी बात यह होगी कि इसमें एक दिन में दो मैचों का आयोजन कम होगा।
सात सप्ताह तक टूर्नामेंट चलने से हम पांच दिन दो मैचों के आयोजन के मूल कार्यक्रम पर टिके रह सकते हैं। ’’
20 अगस्त तक यूएई पहुचेंगी टीम

प्रत्येक टीम को अभ्यास के लिये एक महीने के समय की जरूरत पड़ेगी और ऐसे में फ्रेंचाइजी 20 अगस्त तक आयोजन
स्थलों पर पहुंच जाएंगी।

आस्ट्रेलिया दौरे के कारण एक हफ़्ते पहले शुरू होगा आईपीएल
ऐसी अटकल लगायी जा रही थी आईपीएल 26 सितंबर से शुरू होगा लेकिन बीसीसीआई इसे एक सप्ताह पहले शुरू
करना चाहता है, जिससे भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर असर नहीं पड़े। अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम को
आस्ट्रेलिया सरकार के नियमों के अनुसार वहां पहुंचने पर 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा इसमें देरी से परेशानी
हो सकती है।’’

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: