India Rise Special

युवाओं की बदलती सोच से भारत को मिलेगी भ्रष्टाचार से मुक्ति

किसी भी देश की युवा शक्ति उस देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि उन्हीं युवाओं से देश का भविष्य तय होता है कि देश तरक्की करेगा या नहीं युवाओं की सोच देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाती है आज के वक्त में युवाओं की सोच बदल रही है ऐसे में भारत के अंदर कई मामलों में बदलाव देखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं युवा देश का वर्तमान होते हैं तो भूतकाल भविष्य के सेतु भी हैं युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्व कक्षाओं से भरे हुए होते हैं।

Anti Corruption concept. Vector illustration, Anti Corruption concept. Vector illustration

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल का सराहनीय कार्य, लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए रायपुर से भेजा ऑक्सीजन टैंकर 

युवाओं के आंखों में मौजूद सपने किसी इंद्रधनुष से कम नहीं होते समाज को बेहतर बनाने के लिए मतदान के माध्यम से ईमानदार और विकास की सोच रखने वाले प्रतिनिधि को चुनने और भ्रष्टाचार से लोगों को मुक्त कराने में युवाओं का ही बड़ा योगदान साबित हो सकता है खासकर भारत के अंदर युवाओं को इस विषय पर गंभीरता से बात करनी चाहिए और भारत की युवाओं की जिस प्रकार से सोच बदलती दिख रही है ऐसा कहा जा सकता है कि जल्द भारत भी भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा।

भारतीय समाज में तेजी से आ रही बदलाव की लहर का बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शॉर्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करना है, स्वामी विवेकानंद की सोच थी कि किसी विशेष को लेकर नहीं बल्कि समाज को आगे लेकर जाना चाहिए आज की बिगड़ती सामाजिक स्थिति से युवा पीढ़ी को उनके विचार आगे बढ़ने से रोक नहीं सकते युवा वर्ग समाज और देश को प्रगति की ओर ले जा रहा है युवा देश के कर्णधार हैं अतः उन्हें यह जिम्मेदारी समझनी ही चाहिए।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल का सराहनीय कार्य, लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए रायपुर से भेजा ऑक्सीजन टैंकर 

युवाओं की बदलती सोच से राष्ट्र निर्माण में दिक्कतें नहीं आती है युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होता है और विशेषकर भारत जैसे महान राष्ट्र की उर्जा तो युवाओं में ही निहित है। भारत में शॉर्टकट ज्यादा अपनाया जाता है क्योंकि सब को आगे जाने की जल्दी है इसलिए छोटे रास्ते अपनाए जाते हैं लेकिन उचित सफलता मेहनत और श्रम से ही प्राप्त होती है नियम बिखरते हैं और लाइन टूट जाती है जिससे भ्रष्टाचार जैसे गंभीर अपराध होने लगते हैं।

भ्रष्टाचारी के मामले में भारत का नाम काफी बदनाम रहा है ऐसे में युवाओं को इस बात पर गौर देना चाहिए कि वह भ्रष्टाचार के रास्ते पर ना चल के श्रम और परिश्रम के रास्ते पर चले युवाओं की बदलती सोच से भारत जल्द भ्रष्टाचार से मुक्त हो जाएगा लेकिन जरूरत है तो बस भारत के युवाओं को सत्य की राह दिखाना उन्हें उस राह पर चलाना।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल का सराहनीय कार्य, लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए रायपुर से भेजा ऑक्सीजन टैंकर 

यह काम समाज करता है समाज एक आईने की तरह होता है किसी भी देश के युवा अपने आसपास की गतिविधियों को देखकर ही उनमें ढूंढने का प्रयास करते हैं जो समाज में होता है युवा वही देखकर सीखते हैं और आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं.

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल का सराहनीय कार्य, लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए रायपुर से भेजा ऑक्सीजन टैंकर 

अगर किसी चोर को देख देख कर कोई बड़ा हो रहा है तो वह चोरी करना ही सीखेगा। ऐसे में युवाओं को उचित रास्ते पर चलने की सोच देना देश के हित के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा देश से भ्रष्टाचार जैसे बड़े मुद्दे नष्ट हो जाएंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: