कोरोना संक्रमण के चलते आज देश में 673165 कोरोना केस हैं। प्रधानमंत्री मोदी सोशल डिस्टेंसिंग को ही एक मात्र उपाए बता रहे हैं, जबकि अनलॉक लगते ही सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले 5 वीं के स्टूडेंट ने एक डिवाइज बनाई है जो आपको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में मदद करेगी।
हितेन गौतम, दिल्ली के शालीमार बाग में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के 5वीं क्लास के स्टूडेंट हैं। हितेन ने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए एक डिवाइज तैयार की है। जब कोई व्यक्ति इस डिवाइज के 10 सेंटीमीटर के नजदीक होगा तो इसकी LED लाइट और साउंड आपको सतर्क कर देगा।
Facebook post by Atal Innovation Mission
हितेन ने मात्र 5 दिनों में इस डिवाइज को तैयार किया है। हितेन ने बताया कि उन्हें अल्ट्रासोनिक डिवाइज से जुड़ी वीडियो देखना पसंद करते हैं। जो हाई फ्रीक्वेंसी वाली लाउड नॉइस को प्रोड्यूस कर सकें। इस डिवाइज जो बनाने में हितेन के पेरेंट्स और टीचर्स ने उनकी मदद की है।
हितेन की मां ज्योति शाहराज का कहना है कि हितेन को हमेशा से ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज में उत्सुकता थी। उसे बड़े होकर वैज्ञानिक बनना है।