Uttar Pradesh

कोरोना : उत्तर प्रदेश में सोमवार को 29192 नए केस आए सामने, 288 की मौत

यूपी में लगातार तीसरे दिन नए मरीजों की संख्या के अनुपात में डिस्चार्ज होने वाले लोग ज्यादा रहे। सोमवार को 29192 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 38857 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 1342413 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1043134 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 288 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : यूपी : दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, सुबह गुरूवार 7 बजे तक रहेगी बंदी  

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में 2.85 लाख से अधिक एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तीसरे दिन भी कमी आई है। सोमवार को प्रदेश में कुल 288 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई। इस तरह अब तक कुल 13447 मरीजों की प्रदेश में मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि एक सप्ताह से लगातार टेस्ट की संख्या बढ़ी है लेकिन मरीजों की संख्या में कमी आई है। रविवार को प्रदेश में कुल 229440 नमूनों जांच की गई है। इस तरह अब तक कुल 41591659 नमूनों की जांच प्रदेश में हो चुकी है।

तिथि       टेस्ट      केस      डिस्चार्ज
25 अप्रैल 186346   35614   26633 
01  मई    266326  30317   38826
02 मई    297021   30983   36650

यह भी पढ़ें : ग्राम पंचायत चुनाव : प्रतापगढ़ में हार की खुन्नस में जीते प्रत्याशी के समर्थक को मारी गोली  

यूपी में बढ़ा दो दिन का लॉकडाउन
यूपी में कोरोना से भयावह होते हालात और हाईकोर्ट द्वारा कई बार संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश मिलने के बाद यूपी सराकर ने लॉकडाउन दो दिनों के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब 6 मई मतलब गुरुवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: