CBSE बोर्ड ने 13 जुलाई को 12 वीं के रिजल्ट जारी किए थे। हालांकि तकनीकी गड़बड़ी से स्टूडेंट्स को रिजल्ट
देखने में काफी परेशानी आई थी। बोर्ड आज 10 वीं का रिजल्ट जारी करने जा रही है। स्टूडेंट्स को रिजल्ट
देखने में कोई परेशानी न हो इसलिए सरकारी डिजिटल एप्स UMANG और DigiLocker का सहारा लिया है।
आज स्टूडेंट्स आपका रिजल्ट IVRS के अलावा इन एप्स पर भी चेक कर सकते हैं।
UMANG एप में ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
- सरकारी UMANG एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड करें
- डाउनलोड एप को लॉग इन करें
- एप के लॉगइन करने के बाद स्टूडेंट्स मार्कशीट टैब में जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स अपना आधार नंबर और रोल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं एप्स
गूगल प्लेस्टोर
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.umang.negd.g2c
एप्पल एप स्टोर
https://apps.apple.com/in/app/umang/id1236448857
DigiLocker एप में ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
सरकार द्वारा जारी की गई DigiLocker एप में आप न केवल अपना रिजल्ट देख सकते हैं बल्कि डिजिटल
डॉक्यूमेंट्स को आसानी से पा सकते हैं। DigiLocker आधार नंबर और मोबाइल पर आए OTP के जरिए
लॉग-इन किया जा सकता है।
डिजिलॉकर को गूगल प्लेस्टोर या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इतना ही नहीं आप
माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट आदि डिजिलॉकर dijilocker.gov.in
परिणाम मंजूषा रिपॉजिटरी से डाउनलोड कर सकेंगे।
- सबसे पहले आप एप अपने मोबाइल या टैब में इंस्टॉल करें
- आधार नंबर मोबाइल OTP के जरिए लॉग-इन करें
- लॉग-इन एप में आप अपनी मार्कशीट या अन्य डॉक्युमेंट्स को देख सकते हैं, डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।
ये दोनों ही केंद्र सरकारी द्वारा जारी की गई एप्स हैं। छात्र छात्रा अपने रिजल्ट इसपर आसानी से देख सकते हैं।
इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं आप एप्स
गूगल प्ले स्टोर
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android
एप्पल एप स्टोर
https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078