Lifestyle

क्या आप जानते हैं चंदन के इन औषधीय गुणों को

चंदन का प्रयोग प्राचीन काल से होता चला आ रहा है। धार्मिक कामों के साथ साथ सौंदर्य उत्पाद में भी
इसका विशेष महत्व है। किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट में हल्दी चंदन को सबसे पहले ऐड किया जाता है। चाहिए
जानते हैं चंदन के औषधीय गुणों को

  • बालों के लिए लाभदायक


अगर आप बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। या आपके बाल बेजान और ड्राई हो रहे हैं तो चंदन पाउडर बहुत
फायदेमंद है। चंदन के लेप को 20 से 25 मिनिट तक बालों पर लगाए रखें करीब आधे घंटे बाद बालों को धो
लें। आपको बाल पहले से ज्यादा चमकदार लगेंगे।

  • दांतों को करेगा मजबूत

दांतों को स्ट्रांग बनाने के लिए आप ब्रश करते समय अपने पेस्ट में कुछ बूंदे चंदन के तेल की डाल लें। दांत
पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएंगे।

  • पीम्पल से दिलाए निजात


अगर आप पीम्पल से परेशान हैं। और जल्द इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। तो फटाफट आप चंदन हल्दी का
पैक बना लें और 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें। 15 मिनट बाद फेस को ठंड पानी से धो लें।
ऐसा हर हफ्ते करने से जल्द पीम्पल से छुटकारा मिलेगा साथ ही चेहरे पर चमक आएगी।

  • डार्क स्पॉट को हटाने में करे मदद

अगर आपको डार्क स्पॉट हो रहे हैं तो चंदन इसके लिए काफी फायदेमंद है। ब्लैक स्पॉट्स को दूर करने के
लिए चंदन पाउडर में थोड़ा बादाम या नारियल का तेल मिक्स कर लें। डार्क स्पॉट्स पर इस मिक्सचर को
लगाए। जल्द आपको क्लियर स्किन मिकेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: