India Rise Special

कोरोना वायरस: लोग पूछ रहे शादी में 100 करोड़ खर्च करने वाले विराट कहां गए

The India Rise
जानलेवा बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए खेल जगत सामने आ चुका है। दुनिया के हर बड़े खिलाड़ी करोड़ों रुपयों का दान दे रहे हैं। महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच से लेकर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी पहले ही 8-8 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद दे चुके हैं। ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने भी 10 लाख रुपये दिए। पहलवान बजरंग पूनिया के योगदान की तारीफ तो खुद भारतीय खेल मंत्री किरेन रिजिजु तक कर चुके हैं। मगर टीम इंडिया के अरबपति कप्तान विराट कोहली की ओर से अबतक कोई आर्थिक मदद नहीं आई है।
 virushka
सिर्फ सलाह देते हैं विराट कोहली
ऐसा नहीं है कि इन कठिन हालातों में भारतीय कप्तान विराट कोहली का कोई अता-पता नहीं। वो आजकल सोशल मीडिया पर अपने फैंस को सलाह दे रहे हैं। कभी घर के भीतर रहने को कहते हैं तो कभी वीडियो में पत्नी अनुष्का के हाथों बाल कटवाते नजर आते हैं। वैसे तो दान करना या किसी की आर्थिक मदद करना बेहद निजी फैसला होता है। इस काम के लिए दबाव नहीं डाल सकते, लेकिन जिन करोड़ों फैंस ने कोहली को इतना प्यार दिया। सिर आंखों पर बिठा दिया। हर शॉट पर खड़ें होकर तालियां बजाईं। चीकू को विराट बना दिया, वह चाहते हैं कि मुश्किल हालातों में भी यह खिलाड़ी चैंपियन बनें और कोरोना से लड़ने के लिए बने फंड में पैसें दान करें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: