फ्लिपकार्ट ग्रुप ने वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Walmart India Pvt Ltd) में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण
किया है, जो कि बेस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी कारोबार का संचालन करती है।फ्लिपकार्ट ने अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल
(Flipkart Wholesale) लॉन्च करने का ऐलान किया है। फ्लिपकार्ट होलसेल ई-कॉमर्स फर्म की सप्लाई चेन
इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर देश भर के किराना और एमएसएमई तक पहुंचेगा।
क्या कहा वॉलमार्ट ने
फिल्पकार्ट ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, वॉलमार्ट इंडिया के अधिग्रहण से थोक
व्यापार में गहरी विशेषज्ञता के साथ एक मजबूत टैलेंट पूल जुड़ गया है, जो किराना और एमएसएमई की जरूरतों को
संबोधित करने में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा। फिल्पकार्ट होलसेल की लॉन्चिंग के साथ हम टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक्स
और देश भर में छोटे व्यापारं को फाइनेंस करने में अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे।
वॉलमार्ट इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जुडिथ मैकेना ने कहा, 'यह एक बड़ा कदम है क्योंकि
वॉलमार्ट इंडिया के कैश ऐंड कैरी की विरासत और फ्लिपकार्ट के इनोवेशन की संस्कृति का मिलन हो रहा है। एक-दूसरे
की ताकत और विशेषता का इस्तेमाल कर यह संयुक्त टीम नए मुकाम हासिल करेगी।
जियोमार्ट से होगा मुकाबला
कंपनी ने यह सौदा ऐसे समय में किया है, जब रिलायंस का जियोमार्ट देश के ई-कॉमर्स सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
फ्लिपकार्ट होलसेल लॉन्च होने के बाद कंपनी की जियोमार्ट, उड़ान, मेट्रो कैश एंड कैरी और अमेजन के बी2बी डिवीजन
से सीधी प्रतिस्पर्धा होगी।
आदर्श मेनन संभालेंगे फ्लिपकार्ट होलसेल
नए बिजनेस वर्टिकल की अगुवाई फ्लिपकार्ट के दिग्गज आदर्श मेनन करेंगे।वॉलमार्ट इंडिया के सीईओ समीर अग्रवाल
सहज ट्रांजिशन तक कंपनी के साथ बने रहेंगे।इसके बाद उन्हें वॉलमार्ट में एक नई भूमिका दी जाएगी।
वालमार्ट की टीम का अनुभव आएगा काम
भारत में वॉलमार्ट के बिजनेस-टू-बिजनेस सेगमेंट के इस रिवर्स अधिग्रहण से फ्लिपकार्ट को फूड और ग्रॉसरी सेगमेंट में
अपनी पहचान का विस्तार करने और अपनी सप्लाई चेन को मजबूत करने में मदद मिलेगी। वॉलमार्ट इंडिया टीम के
मर्चेंडाइजिंग अनुभव और बेस्ट प्राइस स्टोर्स को संचालित करने के बारह वर्षों का अनुभव से फ्लिपकार्ट को काफी मदद
मिलेगी। बेस्ट प्राइस वर्तमान में 15 लाख से अधिक सदस्यों को सर्विस देता है, जिसमें किराना, हॉरेका और अन्य
एमएसएमई शामिल हैं।वॉलमार्ट इंडिया 28 बेस्ट प्राइस स्टोर्स (28 Best Price stores) संचालित करता है और इसके
दो फुलफिलमेंट सेंटर्स हैं।
2018 में वालमार्ट ने खरीदी 77 फीसदी हिस्सेदारी