बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने आज गुरुवार को ट्वीटर पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वे सबसे अनुरोध कर रहीं हैं कि हमें Covid -19 जैसे खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ते रहना होगा. हार नहीं मानना है. साथ ही हम सभी को एंटी स्पिटिंग कैंपेन का समर्थन करना है.
भूमि ने कुछ बीती बाते फिर याद दिलवाईं, जिसे लोग भूलने लगे थे. लॉकडाउन जरूर खुला है लेकिन खतरा नहीं टला. यह जानलेवा महामारी थूकने से फैलती है. इस अभियान का मकसद लोगों को इस संबंध में शिक्षित करना है.
I have joined the Spit Free India Movement for a healthier & cleaner India. You should too…@pleg4life#spitfreeindia #pledgeforlife #covid19
Join here https://t.co/t4hGV5yuhm pic.twitter.com/mTxZYpcdjS
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) June 4, 2020
साथ ही अभिनेत्री ने कहा, कि हमें कोरोना वायरस को साथ मिलकर हराना है. बिना सहयोग के यह मुमकिन नहीं, हमें कहीं भी थूकने की आदत को छोड़ना होगा. देश को बचाना होगा. देश खतरे में हैं और इस खतरे को रोकने के लिए थूकने रोकना होगा. क्योंकि यह बीमारी की जड़ है.
इतना ही नहीं, भूमि ने आगे कहा कि खुले में शौच भी एक कारण है. हमें जल्द ही इससे मुक्त होना होगा.
हमें जल्द ही शौचालय और स्वच्छ अभियानों से जुड़ देश को फिर से पटरी पर लाना होगा. आगे आएं और देश को कोरोना मुक्त कराने का संकल्प लें.
बता दें कि भूमि पेडनेकर 5 जून को World Environment Day (5 June) के लिए One Wish For the Earth एक कैंपेन को लेकर सामने आई हैं.